पटना : बिहार का कृषि मॉडल सर्वश्रेष्ठ है, इसका दावा जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने किया है. राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि राज्य की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है. इसी कारण 2005 में सत्ता संभालने के साथ ही सरकार कृषि के क्षेत्र में विकास और किसानों के उत्थान के लिए प्रयत्नशील रही है. किसानों को अनुदानित दर पर बीज वितरण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार कार्यक्रम के तहत राज्य के सभी राजस्व गांवों में उन्नत नस्लों की बीज उपलब्ध कराकर बीज उत्पादन के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. 2017-18 में जैविक खेती प्रोत्साहन योजना से जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिये जैविक कॉरीडोर का निर्माण किया जा रहा है.
Advertisement
देश की हर थाली में एक बिहारी व्यंजन पहुंचाना हमारा लक्ष्य : राजीव रंजन
पटना : बिहार का कृषि मॉडल सर्वश्रेष्ठ है, इसका दावा जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने किया है. राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि राज्य की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है. इसी कारण 2005 में सत्ता संभालने के साथ ही सरकार कृषि के क्षेत्र में विकास और किसानों के उत्थान के लिए प्रयत्नशील […]
जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि बिहार की सरकार राज्य में इंद्रधनुषी क्रांति की शुरुआत की है. जबकि, जैविक खेती के जरिये किसानों की माली हालत सुधारने के लिए प्रयत्न जारी हैं. किसानों के लिए सहकारी समिति बनायी जायेगी, जिसमें किसानों के आधारभूत संरचना का विकास किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में विकास का काम तीसरे कृषि रोडमैप (2017-22) के अनुसार किया जा रहा है. जल्द ही देश की हर थाली में एक बिहारी व्यंजन पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के किसानों को हरसंभव मदद पहुंचाने की योजना पर काम कर रहे हैं. जल्द ही इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलने लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement