Advertisement
पटना : अभद्र व्यवहार को लेकर युवती ने दिया आवेदन
पटना : बिहार राज्य महिला आयोग में मंगलवार को युवती ने अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार को लेकर शिकायत की. आयोग की सदस्य उषा विद्यार्थी को आवेदन देकर उन्होंने बताया कि वह पटना सिटी की रहने वाली है. उनके माता-पिता द्वारा जबरन एग्जीबिशन रोड स्थित एक ट्रैवल कंपनी में काम करने के लिए भेजा गया. […]
पटना : बिहार राज्य महिला आयोग में मंगलवार को युवती ने अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार को लेकर शिकायत की. आयोग की सदस्य उषा विद्यार्थी को आवेदन देकर उन्होंने बताया कि वह पटना सिटी की रहने वाली है. उनके माता-पिता द्वारा जबरन एग्जीबिशन रोड स्थित एक ट्रैवल कंपनी में काम करने के लिए भेजा गया. इस दौरान वहां के मालिक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया.
मना करने पर तरह-तरह की धमकी देने लगा कि मैं तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार डालूंगा. मुझे चेन्नई जाने के लिए मजबूर किया और मेरे साथ हवाइ अड्डे और प्लेन पर छेड़खानी की कोशिश की. जब यह हरकत एक कलिग के सामने आयी जो मेरी बहन को जानते थे तो उन्होंने मुझे सुरक्षित घर पहुंचाया. मैंने घरवालों की इसकी सूचना दी, लेकिन कोई मेरी बात का यकीन नहीं कर रहा है.
वे कंपनी के मालिक के बहकावे में आकर मुझे मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे हैं. मैंने गांधी मैदान थाने में शिकायत भी दर्ज करवायी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मैं असुरक्षित महसूस कर रही हूं और मुझे डर है कि मेरे जान को खतरा भी है. पूरी बातों को सुनने के बाद सदस्य उषा विद्यार्थी ने दोनों पक्षों को 24 मार्च को उपस्थित होने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement