Advertisement
पटना : आखिर शहीदों का असम्मान कब तक!
लोग खुले में कर रहे पेशाब, नाक पर रूमाल रखे बिना कई सड़कों से गुजरना मुश्किल पटना : राजधानी में जगह-जगह पर पब्लिक टॉयलेट नहीं होने के कारण लोग खुले में पेशाब करने को मजबूर हैं. स्थिति ऐसी है कि इन सड़कों के अगल-बगल से नाक पर रूमाल रखे बिना गुजरना काफी मुश्किल है. इसके […]
लोग खुले में कर रहे पेशाब, नाक पर रूमाल रखे बिना कई सड़कों से गुजरना मुश्किल
पटना : राजधानी में जगह-जगह पर पब्लिक टॉयलेट नहीं होने के कारण लोग खुले में पेशाब करने को मजबूर हैं. स्थिति ऐसी है कि इन सड़कों के अगल-बगल से नाक पर रूमाल रखे बिना गुजरना काफी मुश्किल है. इसके बावजूद शहर में जगह-जगह पर पब्लिक टॉयलेट बनाने की योजना अधर में है. एक-दो जगहों पर पब्लिक टॉयलेट बनाये गये हैं, लेकिन उनकी साफ-सफाई नहीं करायी जाती है. इस कारण लोग उस टॉयलेट का उपयोग करना बंद कर देते हैं. अगल-बगल पेशाब करना शुरू कर देते हैं, जिससे आसपास गंदगी फैल जाती है. लेकिन इन सब के बाद आखिर हम कब सुधरेंगे और शहीदों का सम्मान करना सीखेंगे.
शहीद भगत सिंह गोलंबर
गांधी मैदान के कारगिल चौक, शहीद भगत सिंह गोलंबर परभी टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है, जिस कारण लोग शहीद भगत सिंह की प्रतिमा की चहारदीवारी पर ही यूरीन कर रहे हैं. जबकि इस इलाके में प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है.
स्टेशन गोलंबर मल्टी लेवल पार्किंग
स्टेशन गोलंबर के मल्टी लेवल पार्किंग के पास टॉयलेट नहीं है, जिससे लोग आसपास खड़े होकर पेशाब करते हैं. उधर से महिलाएं व छात्राएं भी गुजरती हैं. किसी तरह से आंख बचा कर वहां से निकलना उनकी मजबूरी होती है.
गांधी मैदान स्थित बिस्कोमान व बाेरिंग रोड
गांधी मैदान बिस्कोमान, बोरिंग केनाल रोड में भी प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है. लेकिन इन इलाकों में टॉयलेट की व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क किनारे ही लोग पेशाब करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement