छोटकी मसौढ़ी पुल के पास घटना को दिया अंजाम
मसौढ़ी : थाने के छोटकी मसौढ़ी पुल के पास सोमवार की सुबह शिक्षक पर छात्र ने गोली चला दी निशाना चूका तो चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. शिक्षक शेखर झा द्वारा शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण वहां जुट गये और शिक्षक को बचाया. और छात्र की पिटायी कर दी.
इधर सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी और हमलावर छात्र को एक देसी पिस्तौल व छुरे के साथ दबोच लिया. पुलिस ने घटना स्थल से गोली का खोखा भी बरामद किया है. पुलिस ने शिक्षक व ग्रामीणों की पिटाई से जख्मी छात्र सह नगर के पाली मोड़ निवासी बृजु प्रसाद के पुत्र प्रिंस राज उर्फ आर्यन राज उर्फ छोटू (19 वर्ष) का अनुमंडल अस्पताल में उपचार कराया. इस संबंध में नगर के एक कोचिंग के शिक्षक सह मधुबनी झंझारपुर के अलपुरा निवासी चिरंजीवी झा के पुत्र शेखर कुमार झा ने प्रिंस राज के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में पुलिस ने अपने बयान पर एक अलग से मामला दर्ज किया है.
कोचिंग से निकालने से आक्रोशित था छात्र िप्रंसराज
बताया जाता है कि हमलावर छात्र कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ छेड़खानी की थी उसी शिकायत पर शिक्षक ने उसे कोचिंग से निकाल दिया था. कोचिंग से निकालने से छात्र आक्रोशित था और जान लेने की नीयत से शिक्षक पर हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार शिक्षक शेखर झा नगर के रामनगर मुहल्ले में उपेंद्र यादव के मकान में किराये पर रहकर मसौढ़ी व जहानाबाद में कोचिंग का संचालन करते हैं. सोमवार की सुबह शिक्षक शेखर झा स्कूटी से जहानाबाद क्लास लेने के लिए निकले थे.
शिक्षक छोटकी मसौढ़ी पुल के पास पहुंचे ही थे कि पहले से घात लगाये बैठे प्रिंस राज ने उनकी गाड़ी रुकवा कमर से पिस्तौल निकाल गोली चला दी. शिक्षक के झुक जाने की से गोली उनकी गर्दन के पास से निकल गयी. इधर, शिक्षक संभल पाते तब तक उसने एक छुरा निकाल शिक्षक की गर्दन पर हमला कर दिया. शिक्षक ने तब तक उसके छुरे को अपने हाथ से पकड़ लिया. इससे शिक्षक के हाथों की उंगलियां कट गयी. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि सोमवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि छोटकी मसौढ़ी पुल के पास एक युवक संदिग्ध स्थिति में हथियार के साथ खड़ा है. पुलिस वहां पहुंचती उसके पहले एक युवक द्वारा शिक्षक पर हमला कर दिया जा चुका था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.