28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पुलिस ने की सख्ती, तो पकड़ी गयी दोगुनी शराब और बियर

अनिकेत त्रिवेदी अवैध शराब का कारोबार गोपालगंज में सबसे अधिक, जहानाबाद में सबसे कम पटना : राज्य में अवैध शराब के कारोबार को ध्वस्त करने को पुलिस और उत्पाद विभाग की कोशिशें लगातार जारी हैं.मद्य-निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की कार्रवाई में सभी जिलों से आये आंकड़ों के अनुसार बीते वित्तीय वर्ष की तुलना में […]

अनिकेत त्रिवेदी
अवैध शराब का कारोबार गोपालगंज में सबसे अधिक, जहानाबाद में सबसे कम
पटना : राज्य में अवैध शराब के कारोबार को ध्वस्त करने को पुलिस और उत्पाद विभाग की कोशिशें लगातार जारी हैं.मद्य-निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की कार्रवाई में सभी जिलों से आये आंकड़ों के अनुसार बीते वित्तीय वर्ष की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष के मात्र दस महीनों में अंग्रेजी शराब व बियर की बरामदगी लगभग दोगुनी हो गयी है. अवैध शराब के कारोबार में गोपालगंज जिला सबसे ऊपर है.
यहां इस वित्तीय वर्ष में जनवरी तक एक लाख 36 हजार एक सौ 64 लीटर शराब बरामद की गयी है, जबकि जहानाबाद में सबसे कम 268 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गयी है.
मात्र दस माह में बीते वर्ष की तुलना में अधिक हुई बरामदगी
टॉप पांच जिले
इसी तरह बेगूसराय में 20 हजार पांच सौ तीन, पश्चिमी चंपारण में 31 हजार छह सौ 44, मुजफ्फरपुर में 64 हजार 21, पटना में 20 हजार सात सौ 38, समस्तीपुर में 33 हजार 94, वैशाली में 25 हजार पांचसौ 35 लीटर के लगभग अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है, जबकि जहानाबाद के बाद सबसे कम ,शेखपुरा में 439 लीटर व नालंदा में 890 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी हुई है.
अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक
कुल केस दर्ज 13355
कुल गिरफ्तार 10257
कुल जेल व हाजत 10257
अप्रैल 2019 से जनवरी 2020 तक
कुल केस दर्ज 14878
कुल गिरफ्तार 12497
कुल जेल व हाजत 12491
पांच लाख लीटर तक बरामदगी
आंकड़ों के अनुसार बीते वित्तीय वर्ष में दो हजार 89 हजार दो सौ 98 लीटर के लगभग अवैध शराब बरामद की गयी थी, जबकि इस वित्तीय वर्ष के मात्र दस माह में पांच लाख 25 हजार पांच सौ आठ लीटर के लगभग अवैध अंग्रेजी शराब की बरामदगी हुई है. इसी तरह से बीते वित्तीय वर्ष में छह हजार तीन सौ 72.3 लीटर बियर, जबकि इस वित्तीय वर्ष के दस माह में 12 हजार नौ सौ 55.4 लीटर बियर की बरामदगी हुई है. इसके अलावा देशी शराब बीते वित्तीय वर्ष में एक लाख 76 हजार 52 लीटर व इस वित्तीय वर्ष में जनवरी तक एक लाख 76 हजार आठ सौ 58 लीटर के लगभग बरामद की गयी है.
देशी शराब स्थिर मसालेदार बढ़ी
देशी शराब का अवैध कारोबार बीते वित्तीय वर्ष के मुकाबले लगभग बराबर रहा है. आंकड़े बताते हैं कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में कुल एक लाख सात हजार छह सौ, जबकि वित्तीय वर्ष 2019-20 में जनवरी माह तक कुल 98 हजार नौ सौ 15 छापेमारी हुई है. वहीं मसालेदार देशी शराब के वित्तीय में 13 हजार आठ सौ 45 लीटर मसालेदार देशी की बरामदगी की गयी थी.
जबकि बीते वर्ष अप्रैल से जनवरी तक 24 हजार दो लीटर मसालेदार मसालेदार देशी की बरामदगी हुई है, जबकि ताड़ी की बरामदगी में कमी आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें