Advertisement
पटना : अंग्रेजी व कंप्यूटर सीखने में बेगूसराय अव्वल
18वें पायदान पर पटना पटना : मुख्यमंत्री सात निश्चय की महत्वपूर्ण योजनाओं की जिला रैंकिंग में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत बेगूसराय के छात्र-छात्राएं अंग्रेजी और कंप्यूटर सीखने में सबसे आगे हैं. कुशल युवा कार्यक्रम के तहत छात्रों को 240 घंटे की ट्रेनिंग दी जाती है. इसमें स्किल डेवलपमेंट सहित अन्य तरह के कोर्स होते […]
18वें पायदान पर पटना
पटना : मुख्यमंत्री सात निश्चय की महत्वपूर्ण योजनाओं की जिला रैंकिंग में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत बेगूसराय के छात्र-छात्राएं अंग्रेजी और कंप्यूटर सीखने में सबसे आगे हैं. कुशल युवा कार्यक्रम के तहत छात्रों को 240 घंटे की ट्रेनिंग दी जाती है. इसमें स्किल डेवलपमेंट सहित अन्य तरह के कोर्स होते है. दिसंबर, 2019 में जारी रैंकिंग में बेगूसराय प्रथम है. पटना 18वें नंबर पर है, अररिया सबसे नीचे 38 नंबर पर है.
क्या हो रही परेशानी : राज्य भर में बेरोजगार युवाओं का कौशल विकास करने के लिए सीएम के सात निश्चय के तहत कुशल युवा कार्यक्रम की शुरुआत 2016 में की गयी है. इसमें बेरोजगार युवाओं को कंप्यूटर व अंग्रेजी बोलना सिखाया जाता है. बावजूद इस योजना से बहुत से युवा नहीं जुड़ पाते हैं.
हर सेंटर को मिलते हैं प्रति युवक 5417 रुपये : योजना के तहत तीन माह तक प्रशिक्षण देने वाले सेंटरों को प्रति युवक 5417 रुपये मिलते हैं. अधिकारियों ने कहा कि हर सेंटर पर 40 से 60 युवकों का बैच चलता है.
क्या है योजना : इस योजना में छात्र-छात्राओं को 240 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाता है. लेकिन हाल के दिनों में कई ऐसे प्रखंड हैं, जहां कौशल युवा के तहत सेंटर नहीं है. वहां के छात्रों के बीच में योजना का प्रचार-प्रसार अब भी कम है. श्रम संसाधन विभाग ने प्रचार प्रसार बढ़ाने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement