Advertisement
दानापुर : आग से झुलसे किशोर की इलाज के दौरान मौत
दानापुर : थाना क्षेत्र के छावनी परिसर कार्यालय स्थित सांईं मंदिर के पास देर रात आग से झुलस जाने से स्व सुरेश चौधरी के पुत्र मनीष (15 वर्ष) की इलाज के दौरान पीएमसीएच में शुक्रवार की अहले सुबह मौत हो गयी. मौत की खबर लगते ही परिजन चीत्कार कर उठे और घर पर मातमी सन्नाटा […]
दानापुर : थाना क्षेत्र के छावनी परिसर कार्यालय स्थित सांईं मंदिर के पास देर रात आग से झुलस जाने से स्व सुरेश चौधरी के पुत्र मनीष (15 वर्ष) की इलाज के दौरान पीएमसीएच में शुक्रवार की अहले सुबह मौत हो गयी.
मौत की खबर लगते ही परिजन चीत्कार कर उठे और घर पर मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजन चीत्कार करते पीएमसीएच के लिए रवाना हो गये. घटना को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चा होती रही. मृतक के भाई रोहित ने घटना की जांच कराने की मांग की. थाने के बीबीगंज स्थित किराये पर रहने वाले स्व सुरेश चौधरी का पुत्र मनीष देर रात सांईं मंदिर के समीप आग से जल गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल पहुंचाया. रोहित ने बताया कि देर रात पुलिस ने सांईं मंदिर के समीप मनीष के जलने की सूचना दी. वो कैसे जला, इसकी जानकारी नहीं मिली. उसने बताया कि इसकी जांच होनी चाहिए. अपने बेटे के मौत से शोक में डूबी मां पिंकी देवी बार बार चीत्कार करती रही. थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गंभीर अवस्था में मनीष ने बताया कि उसने नशा किया था. इससे घर वालों ने डांट-फटकार लगायी थी. इससे गुस्से में आकर अपना जान देने के लिए शरीर में आग लगा लेने की बात कही. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement