31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : डीजीपी दरबार, एसपी-डीआइजी की अनदेखी से दौड़ रहे फरियादी

अनुज शर्मा पटना : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने गुरुवार को प्रशिक्षण निदेशालय के कार्यक्रम में कहा था कि सीनियर आइपीएस को भी अपना एटीट्यूड सुधारने की जरूरत है. उनकी यह नसीहत पटेल भवन में लगने वाले डीजीपी के जनता दरबार का सार है. जनता दरबार में अधिकांश शिकायतें ऐसी हैं, जिनका निबटारा एसपी-डीआइजी स्तर से […]

अनुज शर्मा
पटना : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने गुरुवार को प्रशिक्षण निदेशालय के कार्यक्रम में कहा था कि सीनियर आइपीएस को भी अपना एटीट्यूड सुधारने की जरूरत है. उनकी यह नसीहत पटेल भवन में लगने वाले डीजीपी के जनता दरबार का सार है. जनता दरबार में अधिकांश शिकायतें ऐसी हैं, जिनका निबटारा एसपी-डीआइजी स्तर से ही कराया जा सकता है. पर आइपीएस अफसरों की अनदेखी के कारण लोग न्याय को दौड़ रहे हैं.
हर तरह की थीं शिकायतें
एसपी-डीआइजी-आइजी के यहां से हताश कई लोग पटेल भवन आये थे. डीएसपी मुख्यालय अभय नारायण सिंह की टीम फरियादियों की समस्या सुन रही थी. फरियादियों की कतार में एक महादलित परिवार के साथ एसपी कमजोर वर्ग से रिटायर्ड प्रह्लाद कुमार भी हैं. पीड़ा थी कि मुजफ्फरपुर के साहिबगंज थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण और दुराचार कर हत्या के मामले में (कांड संख्या 24/20) न्याय नहीं किया. केस तब दर्ज किया जब कई दिन बाद लड़की की लाश मिली.
उसमें भी हत्या और दलित उत्पीड़न की धारा नहीं लगायी. एडीजी ने आदेश दिया कि एसपी मामले की जांच कर रिपोर्ट दें. आरा के श्याम नंदन सिंह बताते हैं कि घर कब्जाने वालों की शिकायत की थी. आरोपितों ने गोली मार दी. आरोपित गिरफ्तार नहीं हुए हैं. आइजी के यहां भी सुनवाई नहीं हुई.
इनकी भी सुनी फरियाद : बीए पार्ट टू के छात्र आशीष (सुपौल) ने बताया कि थाना रतनपुर पुलिस ने फर्जी तरीके से जमाबंदी कराने का केस दर्ज किया है. थाना- एसपी ऑफिस तक में कागज तक नहीं देखे गये. सहरसा की नीलम दालान कहती है कि सभी को नाेट चाहिए. आइजी के यहां गयी थीं, वहां भी न्याय नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें