18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइपास पर हंगामा : 22 नामजद व 300 अज्ञात पर प्राथमिकी

पटना : रामकृष्णानगर मोड़ के सामने न्यू बाइपास पर गुरुवार की दोपहर दीपक कुमार यादव (25) की मौत के बाद तोड़फोड़ व आगजनी मामले में कंकड़बाग थाने की पुलिस ने 22 नामजद व 300 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है. इन पर शांति व विधि व्यवस्था में खलल, सरकारी कामकाज में बाधा, सरकारी संपत्ति का […]

पटना : रामकृष्णानगर मोड़ के सामने न्यू बाइपास पर गुरुवार की दोपहर दीपक कुमार यादव (25) की मौत के बाद तोड़फोड़ व आगजनी मामले में कंकड़बाग थाने की पुलिस ने 22 नामजद व 300 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है.
इन पर शांति व विधि व्यवस्था में खलल, सरकारी कामकाज में बाधा, सरकारी संपत्ति का नुकसान, आगजनी, पुलिस पर हमला सहित अन्य गंभीर आरोप हैं. दो दारोगा के बयान पर केस करने के बाद पुलिस इन उपद्रवियों का सुराग लगाने में जुटी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है.
मृतक के परिजनों पर भी प्राथमिकी दर्ज, होगी गिरफ्तारी : मौत के बाद बाइपास पर भीड़ को बुलाकर उन्हें उकसाने, फायरिंग व वाहनों में आग लगाने के मामले में मृतक के परिजनों का भी नाम आ रहा है. पुलिस जांच में पता चला है कि दीपक के करीबी रिश्तेदार व घर वालों की पहल पर आगजनी की गयी है. पुलिस ने मृतक के कुछ परिजनों के खिलाफ नामजद मुकदमा भी दर्ज किया है. इनकी गिरफ्तारी के लिए आदेश जारी कर दिया गया है.
पांच मोबाइल धारकों के खिलाफ एफआइआर, तलाश में जुटी पुलिस
बाइपास पर अफवाह फैलाने वाले पांच लोगों का मोबाइल नंबर भी पुलिस को मिला हैं. इनके खिलाफ कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जांच में पता चला है कि संबंधित मोबाइल नंबर से माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गयी है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी कुछ भड़काऊ पोस्ट किये गये हैं. इसके अलावा इन मोबाइल नंबरों से वाट्सएप ग्रुप व अन्य सोशल मीडिया पर भीड़ बुलाकर उपद्रव करने की बात कही गयी है. मोबाइल नंबर वाले लोगों की तलाश में पुलिस जुट गयी है.
क्या है मामला
रामकृष्णानगर मोड़ के सामने न्यू बाइपास पर गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे ट्रक ने बाइक सवार युवक दीपक कुमार यादव (25 वर्ष) को रौंद डाला. रामकृष्णानगर के शेखपुरा मोहल्ला निवासी दीपक सीमेंट पाइप फैक्टरी में काम करता था. मौत के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गये और शव को सड़क पर रखकर उपद्रव किया था.कुछ असामाजिक तत्वों ने आगजनी-फायरिंग करते हुए पटना सिटी जा रहीं परिवहन निगम की बस व मालवाहक वैन सहित 50 से अधिक गाड़ियों के शीशे भी तोड़ डाले थे. उन पर सवार लोगों की पिटाई भी की गयी.
हो रही है छापेमारी
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने फायरिंग, आगजनी व तोड़फोड़ करने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें मृतक के परिजन भी शामिल हैं, जिन्होंने भीड़ को बुलाया व उन्हें उकसाने की कोशिश की. कुछ परिजनोंके नाम मिले हैं, जिनकेखिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
उपेंद्र शर्मा, एसएसपी, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें