10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अधिकतर एटीएम में कैश खत्म, भटकते रहे ग्राहक

बैंक हड़ताल : 3872 शाखाओं में लटके रहे ताले, 3500 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ बाधित पटना : यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर सूबे के सार्वजनिक बैंकों के 30 हजार कर्मचारी और अधिकारी शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहे. दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन कर्मियों ने अपनी-अपनी शाखाआें पर प्रदर्शन और […]

बैंक हड़ताल : 3872 शाखाओं में लटके रहे ताले, 3500 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ बाधित
पटना : यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर सूबे के सार्वजनिक बैंकों के 30 हजार कर्मचारी और अधिकारी शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहे.
दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन कर्मियों ने अपनी-अपनी शाखाआें पर प्रदर्शन और नारेबाजी की. इसके कारण राज्य में स्थित 3872 शाखाओं में ताले लटके रहे और बैंकिंग लेन-देन नहीं हो पाया. ग्रामीण बैंकों को छोड़ स्टेट बैंक और अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों में हड़ताल का व्यापक असर रहा. इन बैंकों में लेन-देन और चेक क्लियरिंग का काम ठप रहा. इससे करीब 3500 करोड़ रुपये का कारोबार बाधित हुआ. दोपहर बाद से ज्यादातर एटीएम खाली हो गयी. इस कारण लोगों को कैश के लिए भटकना पड़ा.
यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियंस (बिहार इकाई) के संयोजक संजय कुमार सिंह ने दावा किया कि शुक्रवार काे पटना, भागलपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बरौनी, पूर्णिया, गया आदि शहरों के सारे बैंकों का कारोबार पूरी तरह ठप रहा.
ये संगठन हैं हड़ताल में शामिल : ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन (एआइबीओसी), ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉइज एसोसिएशन (एआइबीइए) और नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्‍लू) सहित नौ बैंक यूनियनें शामिल हैं.
धरना और प्रदर्शन का चला दौर: हड़ताल के पहले दिन स्टेट बैंक के गांधी मैदान स्थित के समक्ष भारतीय एआइबोओसी के महासचिव अजीत कुमार मिश्रा और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार सिंह के कर्मचारी और अधिकारियों ने धरना-प्रदर्शन किया.
इस मौके पर एआइबीओए के महासचिव डॉ कुमार अरविंद, एआइबीइए के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, आलम हसन, जेपी दीक्षित, बी प्रसाद, आरके चटर्जी, इलाहाबाद बैंक स्टाफ एसोसिएशन के महामंत्री उत्पल कांत, सुनील कुमार सिन्हा, शैवाल चौधरी, सिंडिकेट बैंक इम्प्लॉइ यूनियन के राज्य सचिव संजीव कुमार,चेयरमैन रवि शेखर प्रसाद, पंजाब नेशनल बैंक यूनियन के महासचिव बी के मिश्रा, भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन के सहायक महासचिव मिथिलेश कुमार सिन्हा आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें