9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बर्ड फ्लू को लेकर कई जगहों से लिये सैंपल, सहमे हैं लोग

पटना : मंगलवार को बाजार समिति इलाके से सात कौवों के मृत पाये जाने के बाद सिविल सर्जन कार्यालय, नगर निगम, पशुपालन विभाग आदि की टीमें सक्रिय हो गयीं. बुधवार को पटना जिले के विभिन्न इलाकों से कौवों के मरने की सूचनाएं एकत्र की गयीं. साथ ही बर्ड फ्लू की आशंका में इसकी रोकथाम के […]

पटना : मंगलवार को बाजार समिति इलाके से सात कौवों के मृत पाये जाने के बाद सिविल सर्जन कार्यालय, नगर निगम, पशुपालन विभाग आदि की टीमें सक्रिय हो गयीं. बुधवार को पटना जिले के विभिन्न इलाकों से कौवों के मरने की सूचनाएं एकत्र की गयीं.
साथ ही बर्ड फ्लू की आशंका में इसकी रोकथाम के लिए भी कई उपाय किये गये. कई जगहों से सैंपल भी लिये गये हैं. सिविल सर्जन कार्यालय से जुड़ी डिजीज सर्विलांस विंग ने भी कई स्थानों से संपर्क कर पता लगाया कि क्या उन इलाकोें में भी पक्षियों की मृत्यु हुई है.पालीगंज के बिहटा मोड़ स्थित हनुमान मंदिर की छत पर तीन दिनों में तीन कौवे मरे मिले हैं. इससे ग्रामीणों डरे हुए हैं. मंदिर के बगल में पीपल के पेड़ पर कौवे रहते हैं.
बाजार समिति इलाके में जांच टीम ने लिया चिकेन का सैंपल
बाजार समिति इलाके में बुधवार को नगर निगम की ओर से ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के साथ फॉगिंग करायी गयी. पार्षद सतीश कुमार ने बताया कि वहां पर नियमित तौर पर छिड़काव कराया जा रहा है.
इधर बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए बुधवार को भी आइएएचपी से डॉक्टर के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम वहां पहुंची और बाजार समिति बकरी मंडी से लेकर साकेतपुरी के बीच में स्थित आधा दर्जन से अधिक चिकेन दुकानों से जांच के लिए सैंपल लिया है. सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने बताया कि मृत कौवों की जांच रिपोर्ट आने के उपरांत ही स्पष्ट हो पायेगा कि किस वजह से कौवों की मौत हुई है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को टीम वहां पहुंची और आधा दर्जन चिकेन दुकानों से नमूना उठाया है. स्थानीय लोगों में संक्रामक बीमारी का भय सता रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें