Advertisement
पटना : मार्च से मेनू में नहीं होगा बदलाव
पटना : रनिंग ट्रेनों के यात्रियों को तय कीमत पर खान-पान का समान मिलेगा, इसको लेकर रेलवे बोर्ड पेंट्रीकार की आवंटन प्रक्रिया की नयी सेवाशर्त तैयार कर रहा है, जिसे मार्च में लागू किया जायेगा. इसके तहत पेंट्रीकार संचालक मार्च से खाने के मेनू में बदलावनहीं कर सकेंगे. नये वित्तीय वर्ष में नयी सेवा-शर्त के […]
पटना : रनिंग ट्रेनों के यात्रियों को तय कीमत पर खान-पान का समान मिलेगा, इसको लेकर रेलवे बोर्ड पेंट्रीकार की आवंटन प्रक्रिया की नयी सेवाशर्त तैयार कर रहा है, जिसे मार्च में लागू किया जायेगा. इसके तहत पेंट्रीकार संचालक मार्च से खाने के मेनू में बदलावनहीं कर सकेंगे. नये वित्तीय वर्ष में नयी सेवा-शर्त के अनुरूप आइआरसीटीसी पेंट्रीकार संचालन के लिए एजेंसी चयन करेगी, ताकि रेलवे की ओर से तयखाने की मेनू और कीमत पर हीपेंट्रीकार संचालक सामान की बिक्री सुनिश्चित करें.
यात्रियों को ओवर चार्जिंग से मिलेगी निजात : पेंट्रीकार से मिलने वाले एक-एक सामान की कीमत तय है और संचालकों को तय कीमत पर ही सामान की बिक्री करनी है. लेकिन, पेंट्रीकार संचालक खाने में एक एक्सट्रा सब्जी जोड़ कर यात्रियों से ओवर चार्ज करते हैं. स्थिति यह है कि रेलवे की ओर से वेज खाने की कीमत 80 रुपये है, जबकि यात्रियों से 90 से 110 रुपये के बीच वसूला जाता है. वहीं, नॉनवेज खाने की कीमत 130 से 140 रुपये वसूल की जाती है.
यात्री शिकायतों पर की जा रही है कार्रवाई
खान-पान के ओवर चार्ज से
परेशान सैकड़ों यात्री रोजाना शिकायत करते हैं. इन शिकायतों पर रेलवे बोर्ड की ओर से कार्रवाई की जा रही है, ताकि यात्रियों को तय कीमत पर क्वालिटी खान-पान का सामान मिले.
रेलवे बोर्ड की ओर से खाने का मेनू व कीमत तय की जा रही है. प्रीमियम ट्रेनों व सामान्य ट्रेनों की पेंट्रीकार में अलग-अलग मेनू व कीमत होगी. नयी व्यवस्था के मार्च तक लागू होने की संभावना है.
राजेश कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, आइआरसीटीसी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement