पटना : राजधानी वाटिका (इको पार्क) का गेट नंबर एक सोमवार से बंद कर दिया गया है. गेट पर नोटिस लगाया गया है, जिसमें इसे बंद करने की जानकारी लिखी गयी है. साथ ही नये गेट और दूसरे गेट पर जाने का निशान दिया गया है. गेट के साथ-साथ टिकट काउंटर भी बंद कर दिया गया है.
इमरजेंसी गेट के रूप में आयेगा काम : अब यह गेट इमरजेंसी गेट के लिए हमेशा तैयार रहेगा. गेट में हमेशा ताला लगा रहेगा, लेकिन कुछ इमरजेंसी होने पर खोला जा सकता है. यहां आनेवालों की सुविधा के लिए नवनिर्मित गेट का निर्माण किया गया है, जो सचिवालय की तरफ से है. इसका उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने 29 दिसंबर को किया था. नये गेट पर टिकट काउंटर एवं पार्किंग की भी व्यवस्था है.
ट्रैफिक जाम के कारण गेट को किया बंद
क्या कहते हैं अधिकारी
गेट नंबर एक अब पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है. इसके बदले नवनिर्मित गेट दर्शकों को मिल गया है. ट्रैफिक जाम की समस्या और वीआइपी लोगों के जाने में परेशानी होने से गेट नंबर एक को बंद कर दिया गया है.
अरविंद कुमार वर्मा, रेंज ऑफिसर, इको पार्क