27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध पैथोलॉजी घरों पर लगेंगे ताले

पटना : मरीजों के साथ धोखाधड़ी करके गलत रिपोर्ट देनेवाले राज्य के सभी अवैध पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी जांच घरों पर तालाबंदी की तैयारी शुरू हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी वैध पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी सेंटरों की सूची तैयार कर ली है. इसके मुताबिक प्रदेश में 1522 पैथोलाॅजी लैब ही वैध हैं. हाइकोर्ट […]

पटना : मरीजों के साथ धोखाधड़ी करके गलत रिपोर्ट देनेवाले राज्य के सभी अवैध पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी जांच घरों पर तालाबंदी की तैयारी शुरू हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी वैध पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी सेंटरों की सूची तैयार कर ली है. इसके मुताबिक प्रदेश में 1522 पैथोलाॅजी लैब ही वैध हैं. हाइकोर्ट की फटकार के बाद स्वास्थ्य विभाग ने वैध लैब की सूची जनता की जानकारी के लिए सार्वजनिक कर दी है.

मरीजों को नसीहत दी गयी है कि वे अपने जिले के वैध व मानकों पर चलने वाले जांच घरों में ही अपनी जांच करावें. पटना हाइकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग को दिये गये आदेश में कहा है कि राज्य के सभी ऐसे जांच घर, पैथोलॉजी लैबोरेटरी व डायग्नोस्टिक सेंटर को नागरिकों के स्वास्थ्य एवं जीवन को हानि पहुंचाने के लिए संचालित करने की अनुमति नहीं दी जा सकती.
ऐसे सभी पैथोलॉजी लैबोरेटरी, जांच घर जो अवैध रूप से संचालित किये जा रहे हैं उनको बंद करना है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों के सिविल सर्जनों से उनके जिले में मानकों व वैध रूप से संचालित होनेवाले जांच घरों की सूची तैयार करा ली है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस सूची को सिविल सर्जनों द्वारा अपडेट किया जायेगा.
राज्य में संचालित जांच घरों की स्थिति
सिविल सर्जनों द्वारा स्वास्थ्य विभाग को हर जांच घर के निरीक्षण के बाद रिपोर्ट भेज दी गयी है. विभाग ने इसे सार्वजनिक करते हुए जनता को आगाह किया है कि अपने मरीजों को वैध संस्थानों में ही जांच कराएं. रिपोर्ट के अनुसार पटना जिले में कुल 155 पैथोलॉजी व डायग्नोस्टिक सेंटर वैध पाये गये हैं. इसकी सूची जारी की गयी है.
इसके अलावा पूर्णिया जिला में (126), कैमूर में (11) नालंदा में (14), सुपौल में (92), सीवान (46), नवादा (30), रोहतास (77), शेखपुरा (तीन), किशनगंज (19), भागलपुर(87), बक्सर (33), मुजफ्फरपुर (71), कटिहार (69), सहरसा (आठ), मधुबनी (10), सीतामढ़ी (76), जमुई (सात), समस्तीपुर (54), खगड़िया (28), मधेपुरा (13), सारण (15), मुंगेर(57), गोपालगंज (41), बेगूसराय (56), पश्चिम चंपारण (30), अररिया (74), वैशाली (32), भोजपुर (41), दरभंगा (18), शिवहर (नौ), बांका (आठ), औरंगाबाद (18), पूर्वी चंपारण (75) और गया जिले में (19) वैध पैथोलोजी व डायग्नोस्टिक सेंटर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें