21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंट लदी गाड़ी को बदमाशों ने लूटा, चालक को खेत में फेंका

मसौढ़ी : गौरीचक थाने के उस्फा गांव के पास मंगलवार की रात सूमो पर सवार चार बदमाशों ने हथियार दिखा पेंट लदी एक टाटा गाड़ी को लूट लिया. इस दौरान उन्होंने पेंट गाड़ी के चालक का हाथ-पैर बांध पास स्थित गांव चकबिरही में सड़क किनारे एक निजी स्कूल के पास खेत में छोड़ गाड़ी को […]

मसौढ़ी : गौरीचक थाने के उस्फा गांव के पास मंगलवार की रात सूमो पर सवार चार बदमाशों ने हथियार दिखा पेंट लदी एक टाटा गाड़ी को लूट लिया. इस दौरान उन्होंने पेंट गाड़ी के चालक का हाथ-पैर बांध पास स्थित गांव चकबिरही में सड़क किनारे एक निजी स्कूल के पास खेत में छोड़ गाड़ी को लेकर फरार हो गये.

बताया जाता है कि उक्त गाड़ी में करीब तीन लाख रुपये से ज्यादा का पेंट था. हालांकि गौरीचक थानाध्यक्ष रमण कुमार के अनुसार एक लाख का ही पेंट था. पटना-दीदारगंज स्थित एक डिपो से किसी कंपनी का पेंट एक गाड़ी पर लोड कर मंगलवार की रात चालक पटना छोटी पहाड़ी निवासी भीम यादव दीदारगंज-गौरीचक पथ से होकर गया के लिए निकला था.
उस्फा गांव के पास घात लगाये बदमाशों ने ओवरटेक कर गाड़ी को रोक दिया. चालक भीम यादव को पिस्तौल दिखा कब्जे में ले लिया. और उसका हाथ पैर बांध खेत में फेंक दिया. बुधवार सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उसे खोला. भीम यादव ने गौरीचक थाना पहुंच मामला दर्ज कराया है. बेल्दारी टोले के पास से एक सूमो बरामद हो गयी.
थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही
है .
बेल्दारी टोले से लावारिस सूमो विक्टा बरामद
गौरीचक थाने की गश्ती गाड़ी ने बीते मंगलवार की रात गश्त के दौरान थाने के बेल्दारी टोले के पास से एक सूमो विक्टा को लावारिस हालत में बरामद किया है. पहले तो पुलिस समेत अन्य लोगों को आशंका हुई कि पेंट से लदे टाटा एस को भी सूमो विक्टा से आये बदमाशों ने ही लूट लिया था, वही गाड़ी बरामद हुई है. थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में उक्त सूमो लूट में शामिल नहीं थी.
गरीबों को नहीं मिल रहा अनाज, जताया आक्रोश
पटना सिटी. जविप्र के दुकानदारों की ओर से खाद्य सुरक्षा का अनाज पॉस मशीन के ठीक से कार्य नहीं करने से नहीं मिलने पर वार्ड संख्या 63 के पूर्व पार्षद धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना की अध्यक्षता में बैठक कर आक्रोश जताया गया. बैठक में कार्डधारियों के हित के लिए कार्य करने का संकल्प लेते हुए पदाधिकारियों के समक्ष उग्र प्रदर्शन व पुतला दहन का निर्णय लिया गया.
राशन नहीं िमलने पर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. बैठक में कुसुम देवी, लालती देवी, इंद्रदेव प्रसाद, सुनीता देवी, रामस्वरूप यादव, शीला देवी, हसन राजा, केसरी कुमार सिन्हा, उर्मिला देवी समेत अन्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें