21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएमसीएच : टीबी वार्ड में लगेगा ऑक्सीजन प्वाइंट

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के यक्ष्मा वार्ड में भर्ती मरीजों को बेड पर ही ऑक्सीजन की सुविधा पाइप लाइन से मिलेगी, इसके लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से तैयारी की गयी है. सोमवार को अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक सह उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय किया […]

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के यक्ष्मा वार्ड में भर्ती मरीजों को बेड पर ही ऑक्सीजन की सुविधा पाइप लाइन से मिलेगी, इसके लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से तैयारी की गयी है. सोमवार को अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक सह उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया कि वार्ड में ही छह ऑक्सीजन प्वाइंट लगाया जाये. बैठक में शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार सिंह एवं आइ विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ राजेश तिवारी भी शामिल थे.
मालूम को कि ऑक्सीजन के लिए टीबी के मरीजों को इमरजेंसी में अन्य मरीजों के साथ रखा जाता है. इससे इन्फेक्शन का डर बना रहता है. अब टीबी वार्ड में ही ऑक्सीजन मिलने से यह परेशानी दूर हो जायेगी. प्रभारी अधीक्षक ने बताया कि जल्द लिये गये निर्णय पर कार्य होगा. इसके अलावा शिशु रोग विभाग में नीकू, पीकू व इमरजेंसी में भी ऑक्सीजन पाइप लाइन के प्वाइंट बढ़ाये जायेंगे.
पांच बेड के पीकू में ऑक्सीजन के प्वाइंट भी अब बढ़ाकर 10 प्वाइंट करने का निर्णय हुआ है. शिशु रोग विभाग की आठ बेड की इमरजेंसी में भी ऑक्सीजन के आठ और प्वाइंट बढ़ेगा. ताकि अधिक मरीज का उपचार हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें