28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जिले में 708 किमी की होगी मानव शृंखला

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक पटना : पटना जिले में मानव शृंखला को लेकर 708 किलोमीटर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसे मेन रूट, सब रूट और अन्य रूटों में बांटा गया है. मानव शृंखला का मेन रूट मोकामा स्थित राजेंद्र पुल से बिहटा स्थित कोइलवर पुल तक […]

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक
पटना : पटना जिले में मानव शृंखला को लेकर 708 किलोमीटर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसे मेन रूट, सब रूट और अन्य रूटों में बांटा गया है. मानव शृंखला का मेन रूट मोकामा स्थित राजेंद्र पुल से बिहटा स्थित कोइलवर पुल तक होगा. इसको लेकर प्रत्येक किलोमीटर पर एक सेक्टर पदाधिकारी व 200 मीटर पर एक समन्वयक तैनात किये जायेंगे.
इसके लिए 708 सेक्टर पदाधिकारी 3540 समन्वयक बनाये गये हैं. सोमवार को प्रमंडलीय कार्यालय में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, दहेज प्रथा व बाल विवाह उन्मूलन के समर्थन 19 जनवरी को होने वाली मानव शृंखला की समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा बैठक में प्रमंडल आयुक्त संजय अग्रवाल ने कहा कि मानव शृंखला को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा का व्यापक व्यवस्था की गयी है. सभी रूटों पर पुलिस की तैनाती की गयी है.
छोड़े जायेंगे बैलून के गुच्छे : प्रमंडलीय आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मानव शृंखला के प्रत्येक सिगमेंट में 50-50 बैलून के पांच-पांच गुच्छे प्रतिभागियों के हाथों में उपलब्ध करायेंगे. पुलिस अधीक्षक यातायात व जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मानव शृंखला के दिन पहले वैकल्पिक मार्ग के लिए ट्रैफिक प्लान करना सुनिश्चित करें. वहीं, सिटी एसपी पूर्वी,पश्चिमी व मध्य, सभी अनुमंडल पदाधिकारी व सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जन प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मानव शृंखला की तैयारी सुनिश्चित करें.
गांधी मैदान के चारों तरफ लगाएं वाटर टैंकर : सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि गांधी मैदान के चारों तरफ पानी टैंकर, पांच वाटर एटीएम लगाना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही पांच मेडिकल कैंप व प्रत्येक कैंप में दवाइयां, उपकरण व एक एंबुलेंस की तैनाती सुनिश्चित करेंगे. बैठक में पुलिस महानिरीक्षक पटना प्रक्षेत्र संजय कुमार, एसएसपी उपेंद्र शर्मा, डीडीसी सुहर्ष भगत, एसपी यातायात डी अमरकेश मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें