पटना : हाजीपुर जेल में शुक्रवार को विचाराधीन बंदी मनीष कुमार उर्फ मनीष तेलिया की गोली मारकर हत्या की घटना के बाद शनिवार को जेल आइजी मिथिलेश मिश्र ने हाजीपुर में राज्यभर के जेल अधीक्षकों के साथ बैठक की.
बैठक में घटना की जांच करने के लिए सहायक कारा अधीक्षक रूपक कुमार और जेल एआइजी मुख्यालय राज कुमार की दो सदस्यीय कमेटी बनायी है. साथ ही पांच निबंधित अधिकारियों की अलग से जांच करने का आदेश दिया गया है, ताकि यह पूरी तरह से स्पष्ट हो सके कि उनकी कोई संलिप्तता इस घटना में है या नहीं. इन सभी पर विभागीय कार्रवाई शुरू करने का भी निर्देश दिया गया है. जेल आइजी ने बैठक में सभी जेल अधीक्षकों से दो दिनों के भीतर बाहरी सुरक्षा की जांच कर रिपोर्ट मांगी है.
बाहरी सुरक्षा के ऑडिट में स्थानीय थाने से भी सहयोग लेने को कहा गया है, ताकि राज्य के किसी भी जेल में दोबारा से ऐसी घटना नहीं हो. निलंबित अधिकारियों में जेलर मो युनूस, चीफ वार्डन विजय कुमार, हेड वार्डन अमरनाथ व राज किशोर एवं वार्डन श्रवण कुमार शामिल हैं.