31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रैल तक बनेंगे 28 जन सुविधा केंद्र

पटना : प्रमंडलीय आयुक्त एसके अग्रवाल ने शनिवार को स्मार्ट सिटी को लेकर बैठक की. इस दौरान चल रहे निर्माण कार्यों का लक्ष्य निर्धारित किया गया. उन्होंने निर्देश दिया कि पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की जन सुविधा केंद्र परियोजना को अप्रैल तक पूरा कर लिया जाये. आयुक्त की ओर से परियोजना के सभी तीन कॉन्ट्रैक्टर्स […]

पटना : प्रमंडलीय आयुक्त एसके अग्रवाल ने शनिवार को स्मार्ट सिटी को लेकर बैठक की. इस दौरान चल रहे निर्माण कार्यों का लक्ष्य निर्धारित किया गया. उन्होंने निर्देश दिया कि पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की जन सुविधा केंद्र परियोजना को अप्रैल तक पूरा कर लिया जाये.

आयुक्त की ओर से परियोजना के सभी तीन कॉन्ट्रैक्टर्स को 15 फरवरी तक कुल नौ जन सुविधा केंद्रों का निर्माण कार्य पूरा करने का आदेश दिया गया है. यहां बता दें कि पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 12वीं बोर्ड की बैठक में परियोजना के अंतर्गत 80 की जगह 28 जन सुविधा केंद्रों के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है.
कुछ वार्डों में जारी है निर्माण : पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से वार्ड संख्या 3,14, 21, 22, 38, 43, 46, 53 व 58 में निर्माण कार्य जारी है. वहीं, वार्ड संख्या 4,11, 22, 24, 26, 28, 29, 33, 34, 39, 42, 49, 51, 56, 59, 61, 65,67 व 72 में भी अप्रैल तक निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा गया है.
लोगों को आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि बनवाने में होगी सुविधा
इन जगहों पर खोले जायेंगे जन सुविधा केंद्र
वार्ड संख्या-3: रोड नंबर-3 नहर मार्ग
वार्ड संख्या-4 : पुराना पंप हाउस, शेखपुरा
वार्ड संख्या-11 : हरनी चौक
वार्ड संख्या-14 : पुराने संप हाउस के पास
वार्ड संख्या-21 : पीआरडीए बिल्डिंग, एफ-क्वार्टर के पास
वार्ड संख्या-22 : एएन कॉलेज कैंपस, बोरिंग रोड
वार्ड संख्या-22ए : गेट-93, आइटीआइ हॉस्टल कैंपस
वार्ड संख्या-24 : मां शारदा कॉम्प्लेक्स के सामने, पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड
वार्ड संख्या-26 : श्रीकृष्णानगर पार्क
वार्ड संख्या-28 : बंदर बागीचा, संतोषा अपार्टमेंट के पास
वार्ड संख्या-29 : ओवरहेड टैंक कैंपस खासमहाल के पास
वार्ड संख्या-33 : एफ-सेक्टर, मलाही पकड़ी
वार्ड संख्या-34 : पुराना वाटर टैंक कैंपस, मलाही पकड़ी चौक
वार्ड संख्या-38 : बीएन राय कदमकुआं
वार्ड संख्या-39 : पटना नगर निगम यूनियन ऑफिस
वार्ड संख्या-42 : एससी-एसटी कॉलोनी बांकीपुर
वार्ड संख्या-43 : रोड नंबर-1 पानी टंकी राजेंद्र नगर
वार्ड संख्या-46 : रोड नंबर-1भूतनाथ रोड
वार्ड संख्या-49: एससीआरटी, बांकीपुर
वार्ड संख्या-51 : पुराना पंप हाउस मदरसा इस्लामिक
वार्ड संख्या-53 : बाबूगंज पानी टंकी
वार्ड संख्या-56: छोटी पहाड़ी जकरीपुर पुल
वार्ड संख्या-58 : सरकारी प्रेस, पटना सिटी
वार्ड संख्या-59 : जननी वार्ड के पास
वार्ड संख्या-61 : महात्मा ज्योति पार्क
वार्ड संख्या-65 : जल पर्षद, अजीमाबाद
वार्ड संख्या-67 : मरूफगंज सब स्टेशन के पास
वार्ड संख्या- 72 : दीदारगंज थाना, मंदिर के पीछे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें