9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारी में हिंसक झड़प की जांच को पहुंची राजद की टीम

फुलवारीशरीफ : 21 दिसंबर को राजद द्वारा बिहार बंद के दौरान हुई हिंसक झड़प में पीड़ित परिवारों और प्रशासन से मिलने शनिवार को राजद के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार सिंह फुलवारीशरीफ पहुंचे. टीम के सदस्यों ने मृतक आमीर हंजला के पिता से मिलने हारुण नगर सेक्टर तीन गये और पार्टी की ओर से सांत्वना दी. […]

फुलवारीशरीफ : 21 दिसंबर को राजद द्वारा बिहार बंद के दौरान हुई हिंसक झड़प में पीड़ित परिवारों और प्रशासन से मिलने शनिवार को राजद के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार सिंह फुलवारीशरीफ पहुंचे. टीम के सदस्यों ने मृतक आमीर हंजला के पिता से मिलने हारुण नगर सेक्टर तीन गये और पार्टी की ओर से सांत्वना दी. जांच टीम इमारत ए शरिया जाकर कार्यवाहक नाजिक मौलाना शिवली अल कासमी से मुलाकात की. जांच टीम फुलवारीशरीफ थाना और एम्स में भी गयी.

इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अशोक सिंह ने बताया कि हिंसा कैसे हुई इसे लेकर प्रशासन व स्थानीय नेताओं से पूरी जानकारी ली गयी. मृतक के परिवार और एम्स में चल रहे घायलों के इलाज के लिए पार्टी से आर्थिक मदद कराने की अपील करेगी. उन्होंने बताया कि कहीं न कहीं प्रशासन की चूक भी हुई है.
शांतिपूर्ण प्रदर्शन में आरएसएस, बजरंग दल के इशारे बवाल हुआ है. टीम में पूर्व विधान पार्षद डाॅ तनवीर हसन, मदन शर्मा, निराला यादव, देव किशुन ठाकुर, छोटे खान समेत अन्य नेता मौजूद थे.
पीड़ित परिवार को दिये 25 हजार रुपये
फुलवारीशरीफ. जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शनिवार को फुलवारीशरीफ हारुन नगर सेक्टर तीन निवासी आमिर के पिता मो सोहेल से मिले. जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने आमिर की हत्या को सांप्रदायिक शक्तियों द्वारा फुलवारीशरीफ के माहौल को खराब करने की एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा बताया. इन्होंने कहा कि जब आमिर तिरंगा लिये घर की ओर लौट रहा था तभी मासूम को साजिश के तहत मार दिया गया. यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण और कायराना घटना है जिसकी जितनी भी निंदा की जाये वह कम है.
पार्टी की राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू ने आमिर के पिता को 25 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि दी. और पार्टी कोष से बाद में 50000 रुपये का चेक देने का आश्वासन दिया. मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री अखलाक अहमद, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, छात्र परिषद के महासचिव शशांक मोनू पप्पू खान, अरमान मलिक सहित अन्य गण्यमान्य नेतागण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें