25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : हर वार्ड में अलग से बनेगी 100 मीटर की मानव शृंखला

पटना : मानव शृंखला की तैयारियों को लेकर डीएम कुमार रवि ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जल-जीवन-हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन पर अाधारित मानव शृंखला 19 जनवरी को बनायी जानी है. मानव शृंखला का केंद्र बिंदु […]

पटना : मानव शृंखला की तैयारियों को लेकर डीएम कुमार रवि ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जल-जीवन-हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन पर अाधारित मानव शृंखला 19 जनवरी को बनायी जानी है.
मानव शृंखला का केंद्र बिंदु गांधी मैदान हाेगा. पटना में मानव शृंखला के लिए 696 किलोमीटर की दूरी के लिए 696 सेक्टर इंचार्ज एवं 3,480 समन्वयक नियुक्त किये गये हैं. प्रत्येक सेगमेंट के लिए मानव बल की पहचान अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कर ली गयी है. साथ ही प्रत्येक वार्ड में अलग से 100 मीटर की मानव शृंखला बनायी जायेगी.
निकाली जायेगी साइकिल-बाइक रैली : मानव शृंखला के प्रचार-प्रसार के लिए प्रखंड, पंचायत एवं गांव स्तर पर जन जागरण साइकिल, मोटर साइकिल रैलियां, पदयात्रा, इ-रिक्शा से प्रचार, खेलकूद प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए कहा गया है. डीएम ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अग्रिम रूप से तैयार पंचायतवार कार्यक्रमों के कैलेंडर के अनुरूप कार्रवाई करेंगे. सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला अनुमंडल स्तर के वरीय पदाधिकारी इसकी मॉनीटरिंग करेंगे.
ट्रैफिक एसपी को ट्रैफिक प्लान बनाने के दिये निर्देश
डीएम ने पुलिस अधीक्षक यातायात से कहा कि वह मानव शृंखला के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार करें. सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में तैयारी करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें