Advertisement
पटना : नाम नहीं भेजने वाले प्राचार्यों के साथ तीन को होगी बैठक
ओलिंपियाड और क्विज के लिए अब तक कई स्कूलों ने नाम नहीं भेजा पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित होने वाले द्वितीय चरण के ओलिंपियाड और क्विज के लिए अब तक पटना जिले के कई स्कूलों ने स्टूडेंट्स का नाम नहीं भेजा है. इसके लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र जारी […]
ओलिंपियाड और क्विज के लिए अब तक कई स्कूलों ने नाम नहीं भेजा
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित होने वाले द्वितीय चरण के ओलिंपियाड और क्विज के लिए अब तक पटना जिले के कई स्कूलों ने स्टूडेंट्स का नाम नहीं भेजा है. इसके लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र जारी कर जल्द नाम भेजने को कहा है.
ओलिंपियाड के लिए गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय से दो-दो एवं क्विज प्रतियोगिता के लिए दो छात्रों का नाम भेजना है. नाम अब तक नहीं मिलने को लेकर डीइओ ने सभी स्कूलों के साथ तीन जनवरी को बैठक करेंगे. इसकी सूचना सभी स्कूलों को जारी कर दी गयी है.
बैठक राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र नगर में तीन दिसंबर को बैठक होगी. इसमें सुबह 11 बजे से पटना सदर, बाढ़, पटना सिटी के स्कूलों की बैठक होगी. वहीं 12:30 से दानापुर, मसौढ़ी, पालीगंज के स्कूलों की बैठक हेागी. डीइओ ज्योति कुमार ने पत्र के माध्यम से सभी स्कूलों के हेड से कहा है कि वे बैठक में इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यार्थी के साथ उपस्थित हों.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement