36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ठेकेदार से मांगी 25 लाख की रंगदारी

मोकामा : मोकामा में रेलवे ठेकेदार गोपाल कनोडिया (समस्तीपुर) से 25 लाख की रंगदारी मांगी गयी. हथिदह जीआरपी व पंचमहला ओपी पुलिस इस मामले में कार्रवाई में जुटी है. ठेकेदार ने रेलवे में स्क्रेप की नीलामी ली है. रविवार को ठेकेदार का मुंशी जलालपुर हाॅल्ट के पास स्क्रेप को ट्रक पर लोड करा रहा था. […]

मोकामा : मोकामा में रेलवे ठेकेदार गोपाल कनोडिया (समस्तीपुर) से 25 लाख की रंगदारी मांगी गयी. हथिदह जीआरपी व पंचमहला ओपी पुलिस इस मामले में कार्रवाई में जुटी है. ठेकेदार ने रेलवे में स्क्रेप की नीलामी ली है. रविवार को ठेकेदार का मुंशी जलालपुर हाॅल्ट के पास स्क्रेप को ट्रक पर लोड करा रहा था. इसी बीच दो अपराधी मौके पर पहुंच गये.

वहीं हथियार लहराकर लोडिंग का काम कर रहे मजदूरों को खदेड़ दिया. मुंशी को रंगदारी की मांग पूरी नहीं होने पर अंजाम बुरा होने की धमकी दी. सोमवार को ठेकेदार ने घटना की शिकायत स्थानीय थाना में जाकर की. रंगदारी का मामला सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
पंचमहला थाने की पुलिस जलालपुर हाॅल्ट के पास कैंप कर रही है. लेकिन अपराधियों के भय से मजदूर स्क्रेप लोड करने को तैयार नहीं हैं. पंचमहला थानेदार ने जानकारी दी की इलाके के ही एक आपराधिक गिरोह पर ठेकेदार से रंगदारी मांगने का शक है. इसकी छानबीन की जा रही है. इसकी एफआइआर रेल थाने में दर्ज करायी जायेगी.
नाविकों ने रंगदारी नहीं दी तो बदमाशों ने की फायरिंग
मोकामा. नाविकों के रंगदारी देने से इन्कार करने पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. मोकामा थाने के बरहपुर दियारे में यह घटना सोमवार की दोपहर में घटी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ग्रामीणों के मुताबिक छह राउंड फायरिंग हुई. घटना के बाद दहशत का माहौल है.
पुलिस ने पूछताछ के लिए अधेड़ को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि सामान की ढुलाई करने वाले नाविकों से किसी नीरज नाम के अपराधी ने एक हजार रुपये प्रति ट्रिप रंगदारी मांगी थी. लेकिन नाविकों ने मांगी गयी रकम देने का विरोध कर दिया. वहीं नावों का परिचालन जारी रखा.
जिससे गुस्साये अपराधियों ने फायरिंग कर नाव परिचालन को रोक दिया. अचानक फायरिंग को लेकर नाविकों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों को घेरने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस को चकमा देकर बदमाश फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें