Advertisement
पटना : मुख्यमंत्री ने इको पार्क के नये प्रवेश द्वार का किया उद्घाटन
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहर की राजधानी वाटिका (इको पार्क) के नये प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम ने वाटिका का भ्रमण करके अधिकारियों के साथ इसे लेकर विमर्श किया. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिवालय स्थित तालाब परिसर का भी भ्रमण किया और इस तालाब का नामांकरण ‘राजधानी जलाशय’ के रूप में […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहर की राजधानी वाटिका (इको पार्क) के नये प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम ने वाटिका का भ्रमण करके अधिकारियों के साथ इसे लेकर विमर्श किया. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिवालय स्थित तालाब परिसर का भी भ्रमण किया और इस तालाब का नामांकरण ‘राजधानी जलाशय’ के रूप में किया. सीएम ने तालाब के पास सोलर पम्प लगाने और वृक्ष लगाने के साथ ही इस परिसर के सौंदर्यीकरण के लिये अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये.
राजधानी जलाशय परिसर में सिर्फ बच्चों का प्रवेश होगा. बच्चों का प्रवेश भी ग्रुप में एवं प्रशिक्षित गाइड के साथ ही होगा. गाइड वन विभाग की तरफ से प्रशिक्षित किये जायेंगे, जो बच्चों को पक्षियों, हरियाली और पर्यावरण से संबंधित जानकारी देेंगे. इस परिसर में कुछ पक्षियों की विशेष प्रजाति को संरक्षित करने की व्यवस्था है.
इस भ्रमण के दौरान उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय, प्रधान सचिव वित्त एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, प्रधान सचिव वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग दीपक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, ओएसडी गोपाल सिंह, डीएम कुमार रवि आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement