Advertisement
दनियावां : ग्रामसभा की बैठक में हंगामा, तीसरी बार रद्द
दनियावां : प्रखंड की शाहजहांपुर पंचायत के वार्ड 10 में अर्से से वार्ड क्रियान्वयन समिति के चुनाव को लेकर लंबित चली आ रही ग्राम-सभा की बैठक पूर्व निर्धारित समयानुसार शनिवार की सुबह आयोजित की गयी. बैठक में स्थानीय वार्ड-सदस्या मीना देवी, पंचायत सचिव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. सभा की कार्रवाई प्रारंभ […]
दनियावां : प्रखंड की शाहजहांपुर पंचायत के वार्ड 10 में अर्से से वार्ड क्रियान्वयन समिति के चुनाव को लेकर लंबित चली आ रही ग्राम-सभा की बैठक पूर्व निर्धारित समयानुसार शनिवार की सुबह आयोजित की गयी.
बैठक में स्थानीय वार्ड-सदस्या मीना देवी, पंचायत सचिव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. सभा की कार्रवाई प्रारंभ होते ही एक गुट के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद पंचायत सचिव प्रवीण कुमार सभा छोड़ चले गये. जिसके बाद मारपीट तक की नौबत आ गयी. स्थानीय लोगों के बीच-बचाव पर मामले को शांत कराया गया. वार्ड में लगातार तीसरी वार ग्राम सभा रद्द हुई है. इस संबंध में पंचायत सचिव ने बताया कि घटना की सूचना बीडीओ को दे दी गयी है. इस संबंध में बीडीओ से पूछा गया तो बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement