Advertisement
पटना : प्रोत्साहन राशि से वंचित 66 हजार छात्राओं को मिला 10 दिन का मौका
पटना : शिक्षा विभाग ने कन्या उत्थान योजना में वंचित रह गयी 66181 बालिकाओं को अपूर्ण जानकारी दुरुस्त करने का दस दिन का मौका दिया है. उन्होंने विभागीय सूचना जारी कर बालिकाओं के अभिभावकों से कहा है कि एनआइसी के ऑनलाइन पोर्टल www.ekalyan.bih.nic.in/edubihar.aspx पर अपने से जुड़ी वांछित सूचनाओं को दस दिन के अंदर दुरुस्त […]
पटना : शिक्षा विभाग ने कन्या उत्थान योजना में वंचित रह गयी 66181 बालिकाओं को अपूर्ण जानकारी दुरुस्त करने का दस दिन का मौका दिया है. उन्होंने विभागीय सूचना जारी कर बालिकाओं के अभिभावकों से कहा है कि एनआइसी के ऑनलाइन पोर्टल www.ekalyan.bih.nic.in/edubihar.aspx पर अपने से जुड़ी वांछित सूचनाओं को दस दिन के अंदर दुरुस्त करें. ताकि एनआइसी उसका सत्यापन कर सके. इस सत्यापन के बाद बालिकाओं के खाते में प्रोत्साहन राशि डाली जा सकेगी. उल्लेखनीय है कि संबंधित पोर्टल को लॉगिन करने के लिए लाभुक के पास अपना इंटरमीडिएट की पंजीयन संख्या के साथ जन्म तिथि अथवा इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के कुल प्राप्तांक की आवश्यकता पड़ेगी.
मिलते हैं 10 हजार रुपये
जानकारी के मुताबिक 2019 की इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण अविवाहित बालिकाओं को मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना में दस हजार रुपये की राशि दी जाती है. इस परीक्षा में 2019 में कुल 3.62 लाख से अधिक बालिकाएं उत्तीर्ण हुई थीं. इनमें से 2.96 हजार से अधिक बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि उनके बैंक खातों में डाली जा चुकी है. शेष 66 हजार से अधिक बालिकाओं की नकारियां अधूरी पायी गयीं. इस लिए उनके खातों में पैसा नहीं डाला जा सका है.इस मामले में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement