Advertisement
मोकामा : खरीदार बन पुलिस ने छह बदमाशों को दबोचा
मोकामा : मोकामा थाने के सिखारीचक में हथियार का खरीदार बनकर पुलिस ने छह बदमाशों को दबोच लिया. मौके पर एक देसी पिस्टल व 44 बोतल शराब जब्त की गयी. बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने प्रेसवार्ता में कहा कि गुरुवार की देर रात मोकामा थाना अध्यक्ष राजनंदन के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी. गिरफ्तार […]
मोकामा : मोकामा थाने के सिखारीचक में हथियार का खरीदार बनकर पुलिस ने छह बदमाशों को दबोच लिया. मौके पर एक देसी पिस्टल व 44 बोतल शराब जब्त की गयी. बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने प्रेसवार्ता में कहा कि गुरुवार की देर रात मोकामा थाना अध्यक्ष राजनंदन के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी. गिरफ्तार बदमाशों में कन्हैया कुमार, प्रशांत कुमार, गोलू कुमार, राजा कुमार, राहुल कुमार पांचों सिखारीचक निवासी व अविनाश कुमार साहबेगपुर निवासी शामिल हैं.
पुलिस को सूचना मिल रही थी कि पांच-छह युवक शराब व हथियार की तस्करी में संलिप्त हैं. स्थानीय पुलिस ने विशेष रणनीति के तहत दो पिस्टल का सौदा तय किया. वहीं बताया कि ठिकाने पर पुलिसकर्मी पहुंचे. आरोपित कन्हैया ने एक पिस्टल दिखाने के लिए निकाला. जबकि दूसरी पिस्टल अन्य साथी से मंगवाने की तैयारी चल रही थी. इसी बीच बदमाशों को पुलिस से घिरे होने की भनक लग गयी.
मौके पर मौजूद बदमाश भागने लगे. लेकिन पुलिस की घेराबंदी के आगे उनकी एक नहीं चली. बदमाशों के ठिकाने की तलाशी लेने पर कबाड़ में छिपा कर रखी गयी शराब भी मिली. हालांकि एक अन्य बदमाश दूसरी पिस्टल लेकर भाग निकला. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि मुंगेर से पिस्टल लाकर वह खरीदार को मुहैया कराता था. वह इससे पहले 18 हजार रुपये में देसी पिस्टल बेच चुका है. जब्त शराब हरियाणा निर्मित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement