मोकामा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल-जीवन-हरियाली यात्रा के क्रम में गुरुवार को मोकामा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों ने सीएम के समक्ष जल-जीवन-हरियाली का संकल्प लिया. इस पहल की सराहना करते हुए सीएम ने कहा कि बच्चों के बीच जल संरक्षण और हरियाली के महत्व की चर्चा करें. इससे पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति बच्चे सजग होंगे.
बाद में सीएम ने जल संरक्षण को लेकर माढ़ो पोखर के जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन किया. वहीं पोखर में मछली छोड़कर इस महाअभियान को गति दी. इस बीच मत्स्य, कृषि, जीविका, आंगनबाड़ी आदि विभागों की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. उन्होंने कन्या उत्थान, जीविका, मत्स्य आदि योजनाओं के तहत लाभुकों को चेक व वाहन की चाबी सौंपी. नमामि गंगे योजना के तहत 60 करोड़ की लागत से मोकामा में प्रस्तावित वाटर सीवरेज (ट्रीटमेंट) प्लांट के लिए बनाये गये मॉडल की सीएम ने जांच की. वहीं विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया.
सीएम ने आधुनिक तकनीक से मत्स्यपालन के लिए किसानों की सराहना करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया. कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री करीब साढ़े बारह बजे पहुंचे और आधा घंटा रुकने के बाद करीब एक बजे लखीसराय के लिए निकल गये. इस बीच कार्यकर्ताओं व अधिकारियों को जल-जीवन-हरियाली अभियान की सफलता के लिए जरूरी निर्देश देते रहे.