पटना : वेडिंग इंश्योरेंस बिहार में धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रहा है. ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के शाखा प्रबंधक सुजीत कुमार वर्मा ने बताया कि बीमा कंपनियां शादी-ब्याह पैकेज तैयार करके रखती हैं. यह बीमा लेने वाले व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह कौन पैकेज लेना चाहता है. उन्होंने बताया कि इवेंट (शादी) रद्द होने पर, कीमती गहने चोरी होने पर, शादी के अचानक बाद दुर्घटना होने पर पॉलिसी धारक के लिए यह आर्थिक सहायता व सुरक्षा कवच के रूप में काम करता है.
Advertisement
बिहार में धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रहा वेडिंग इंश्योरेंस
पटना : वेडिंग इंश्योरेंस बिहार में धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रहा है. ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के शाखा प्रबंधक सुजीत कुमार वर्मा ने बताया कि बीमा कंपनियां शादी-ब्याह पैकेज तैयार करके रखती हैं. यह बीमा लेने वाले व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह कौन पैकेज लेना चाहता है. उन्होंने बताया कि इवेंट (शादी) रद्द होने […]
इस तरह कर सकते हैं क्लेम
होटल और कैटरर को दिया गया एडवांस पेमेंट, शादी के वेन्यू, सेट सहित अन्य सजावट, वेडिंग के लिए बुक किये हुए हॉल के एडवांस पेमेंट, शादी के कार्ड छपने पर दिया गया भुगतान, आंतरिक और बाहरी सजावट, म्यूजिक आदि इस बीमा द्वारा कवर होते हैं.
उन्होंने बताया कि इवेंट (शादी) का अचानक से रद्द हो जाना, दूल्हा या दुल्हन की गलती से रेल या हवाई जहाज छूट जाना, शादी के वेन्यू का अचानक से रद्द होना या फिर बदल देना, किसी भी तरह से इलेक्ट्रिकल खराबी आने की वजह से शादी का रद्द होना या फिर स्वयं की गलती से शादी रद्द हो जाने पर पॉलिसीधारक को क्लेम नहीं मिलेगा. क्लेम सही साबित होता है, तो क्षतिपूर्ति बीमा कंपनी करेगी. त्रुटि पाये जाने पर दावा की हुई राशि नहीं मिलेगी. क्लेम रिजेक्ट हो जायेगा.
एफआइआर की कॉपी बीमा कंपनी को सौंपे
वर्मा ने बताया कि बीमा लेने से पहले हमेशा ध्यान रखें कि इवेंट (शादी-ब्याह) के पहले के खर्च से लेकर शादी स्थल तक की सारी जानकारी बीमा कंपनी को देनी होती है. किसी तरह की घटना होने पर हुए नुकसान के बारे बीमा कंपनी को जानकारी देनी चाहिए. वहीं चोरी हुई वस्तुओं की सूचना स्थानीय थाना को दें और एफआइआर की कॉपी बीमा कंपनी को सौंपे. उसके बाद बीमा कंपनी निरीक्षण के लिए प्रतिनिधि भेज कर पूरी जानकारी लेगी और उसके बाद ही दावा की हुई राशि वापस मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement