पटना : मोकामा विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदावां से बरामद एके-47 राइफल मामले की जांच अंतिम चरण में है. पुलिस की मानें, तो एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट पुलिस कार्यालय को मिल जायेगी. अनंत सिंह के घर से जो राइफल बरामद हुई, उसमें दर्ज कोड नंबर के आधार पर पुलिस खुलासा करने जा रही है कि एके-47 किस राज्य की है.
Advertisement
बरामद एके-47 की गुत्थी सुलझाने की कवायद तेज
पटना : मोकामा विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदावां से बरामद एके-47 राइफल मामले की जांच अंतिम चरण में है. पुलिस की मानें, तो एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट पुलिस कार्यालय को मिल जायेगी. अनंत सिंह के घर से जो राइफल बरामद हुई, उसमें दर्ज कोड नंबर के आधार पर पुलिस खुलासा करने […]
वहीं, आर्मी इंटेलिजेंस की टीम भी अनंत सिंह के पैतृक आवास से मिले दो ग्रेनेड और एके-47 की जांच करने में जुटी है. इस बारे में ऑर्डिनेंस फैक्टरी जबलपुर से जानकारी हासिल की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि ग्रेनेड मामले में भी जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर पुलिस को मिल जायेगी.
पांच राज्यों में कोड नंबर का हुआ मिलान : राइफल मामले में जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि बरामद राइफल के कोड नंबर मिलान के लिए पांच राज्यों की पुलिस से मदद ली गयी. इसके लिए जांच टीम बिहार के अलावा झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और बंगाल गयी और वहां की पुलिस से कोड नंबर के बारे में जानकारी ली.
कोड नंबर के आधार पर पुलिस को पता चल जायेगा कि हथियार कहां का है, किसके द्वारा इस्तेमाल किया गया है, कहीं यह हथियार मिसिंग या किसी पुलिसकर्मी से छीना हुआ तो नहीं. हालांकि अनंत सिंह के समर्थकों का कहना है कि विरोधियों ने जानबूझ कर हथियार रख विधायक को फंसाया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
विधायक के पैतृक गांव से बरामद एके-47 राइफल व दो हैंड ग्रेनेड मामले की जांच तेजी से चल रही है. राइफल मामले की गुत्थी पुलिस जल्द ही सुलझा लेगी. इसके लिए कार्रवाई तेज हो गयी है. पुलिस को कई सबूत हाथ लगे हैं. जल्द ही खुलासा किया जायेगा.
कांतेय मिश्रा, ग्रामीण एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement