पटना : एक जनवरी को पटना जू व इको पार्क में प्रवेश का अग्रिम टिकट बुधवार से मिलेगा. जू का टिकट दर्शक जू के गेट संख्या एक और दो से प्राप्त कर सकेंगे. अग्रिम टिकट ऑनलाइन भी कटायी जा सकेगी. टिकट की कीमत उस दिन के लिए 100 रुपये (व्यस्क) और 50 रुपये (बच्चा) रखी गयी है. दर्शकों की भारी संख्या को देखते हुए उस दिन गेट संख्या एक पर 10 और गेट संख्या दो पर चार अतिरिक्त काउंटरों की व्यवस्था की जायेगी.
Advertisement
कल से जू व इको पार्क के लिए अग्रिम टिकट
पटना : एक जनवरी को पटना जू व इको पार्क में प्रवेश का अग्रिम टिकट बुधवार से मिलेगा. जू का टिकट दर्शक जू के गेट संख्या एक और दो से प्राप्त कर सकेंगे. अग्रिम टिकट ऑनलाइन भी कटायी जा सकेगी. टिकट की कीमत उस दिन के लिए 100 रुपये (व्यस्क) और 50 रुपये (बच्चा) रखी […]
दोनों गेट पर महिलाओं के लिए अलग काउंटर खोले जायेंगे. जू के भीतर स्थित चिल्ड्रेन पार्क के लिए अलग से टिकट नहीं लगेगा. उस दिन विजिटर्स पास दिखा कर जू में प्रवेश नहीं किया जा सकेगा. बाहर गेट और जू के भीतर झील समेत कई ऐसे जगहों पर जहां लोगों की भीड़ अधिक जुटती है, मजिस्ट्रेट समेत पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.
पिछले वर्ष 42 हजार लोग पहुंचे थे इको पार्क
इको पार्क में भी फर्स्ट जनवरी को लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. इस वर्ष एक जनवरी को बर्ड फ्लू के कारण जू बंद होने से यहां पहुंचने वाले दर्शकों की संख्या 42 हजार रही और नये वर्ष मेें यह संख्या 25 से 30 हजार के बीच होने का अनुमान है. ऐसे में इको पार्क के तीनों गेट पर टिकट काउंटरों की संख्या बढ़ायी जायेगी और 10 अतिरिक्त काउंटर लगाये जायेंगे. 25 दिसंबर से यहां भी एक जनवरी के प्रवेश टिकट की अग्रिम बिक्री शुरू हो जायेगी.
क्रिसमस पर भी होंगे कई कार्यक्रम
क्रिसमस पर भी जू व इको पार्क में दर्शकों के लिए विशेष प्रबंध होगा. इको पार्क के रेंजर अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि यहां शाम में बच्चों के लिए एक म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें चार स्कूलों के बच्चे और उनके अभिभावक भाग लेंगे. इसमें शांता क्लाज बच्चों को उपहार देंगे. जू में भी कई तरह के कार्यक्रम किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement