संवाददाता,पटना शिक्षा विभाग इस साल राइट टू एजुकेशन (आरटीइ) पर करीब 1364 करोड़ रुपये खर्च करने जा रहा है. इसमें आउट ऑफ स्कूल, पोशाक और किताब आदि मदों पर खर्च किया जाना है. बिहार और केंद्र की हिस्सेदारी 60:40 में होगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से प्रकाशित आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार आरटीइ के तहत 12774 आउट ऑफ स्कूल बच्चों की ट्रेनिंग दी जायेगी. इनके नामांकन कराये जा चुके हैं. इन्हें समकक्ष कक्षा में लाने के लिए विशेष पढ़ाई और प्रशिक्षण दिया जायेगा. राइट टू एजुकेशन की ही मद में कुल 15040306 बच्चों को पोशाक की राशि दी जायेगी. इस पर 902 करोड़ खर्च किये जाने हैं. इसी योजना के तहत 14026989 बच्चों को मुफ्त में स्कूली पाठ्यक्रमों की किताबें दी जानी है. यह किताबें कक्षा एक से 12 वीं तक के बच्चों के लिए दी जा रही हैं. इसमें ब्रेल लिपि की पुस्तकें भी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

