36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 दिसंबर तक 18 पैसेंजर ट्रेनें रद्द, आज से निर्धारित समय से चलेगी पटना-वाराणसी-पटना मेमू

पटना : मुगलसराय मंडल के मानपुर स्टेशन पर 23 दिसंबर तक प्री आरआरआइ कार्य किया जायेगा. इससे रेलखंड पर चलने वाली 18 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, 10 एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन परिचालन को सुगम बनाने […]

पटना : मुगलसराय मंडल के मानपुर स्टेशन पर 23 दिसंबर तक प्री आरआरआइ कार्य किया जायेगा. इससे रेलखंड पर चलने वाली 18 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, 10 एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन परिचालन को सुगम बनाने को लेकर आरआरआइ कार्य किया जा रहा है. इससे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द व रूट में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
– ट्रेन संख्या 63317/63318 किऊल-गया-किऊल पैसेंजर 23 दिसंबर तक – ट्रेन संख्या 63356/63355 किऊल-गया-किऊल पैसेंजर 23 दिसंबर तक – ट्रेन संख्या 63315 झाझा-गया पैसेंजर 23 दिसंबर तक – ट्रेन संख्या 63320 गया-किऊल पैसेंजर 23 दिसंबर तक – ट्रेन संख्या 63545 आसनसोल-गया पैसेंजर 23 दिसंबर तक – ट्रेन संख्या 63546 गया-आसनसोल पैसेंजर 24 दिसंबर तक – ट्रेन संख्या 63319/63316 किऊल-गया-किऊल पैसेंजर 23 दिसंबर तक – ट्रेन संख्या 53363/53364 गया-डेहरी ऑन सोन-गया पैसेंजर 21 से 23 दिसंबर तक – ट्रेन संख्या 53627 किऊल-गया पैसेंजर 22 से 24 दिसंबर तक – ट्रेन संख्या 53630 गया-किऊल पैसेंजर 21 से 23 दिसंबर तक – ट्रेन संख्या 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस 20 से 22 दिसंबर तक – ट्रेन संख्या 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस 21 से 23 दिसंबर तक – ट्रेन संख्या 13305/13306 धनबाद-गया-धनबाद एक्सप्रेस 21 से 23 दिसंबर तक.
इन ट्रेनों का बदला गया रूट
– 23 दिसंबर को ट्रेन संख्या 12371 हावड़ा-जैसलमेर एक्सप्रेस झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलेगी. – 21 दिसंबर को ट्रेन संख्या 12354 लाल कुंआ-हावड़ा एक्सप्रेस डीडीयू-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी. – 20 से 22 दिसंबर तक ट्रेन संख्या 12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलेगी. – 20 से 22 दिसंबर तक ट्रेन संख्या 12312 कालका-हावड़ा एक्‍सप्रेस डीडीयू-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी. – 21 दिसंबर को ट्रेन संख्या 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलेगी. – 22 दिसंबर को ट्रेन संख्या 12175 हावड़ा-ग्‍वालियर एक्सप्रेस झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलेगी. – 21 दिसंबर को ट्रेन संख्या 12176 ग्‍वालियर-हावड़ा एक्सप्रेस डीडीयू-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी. – 23 को ट्रेन संख्या 12349 भागलपुर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस किऊल-पटना-डीडीयू के रास्ते चलेगी. – 22 को ट्रेन संख्या 12381 हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलेगी. – 20 दिसंबर को ट्रेन संख्या 12382 नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस डीडीयू-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी.
आज से निर्धारित समय से चलेगी पटना-वाराणसी-पटना मेमू
पटना : पटना व वाराणसी के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 63233/63226 मेमू पैसेंजर गुरुवार से निर्धारित समय से चलनी शुरू हो जायेगी. संभावित कुहासा को देखते हुए पूमरे ने पटना-वाराणसी-पटना मेमू पैसेंजर को 31 जनवरी तक पूर्णत: रद्द कर दिया था. इससे आरा से बक्सर तक के यात्रियों को परेशानी हो रही थी. इसको देखते हुए रिस्टोर किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें