27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 274 करोड़ की लागत से गंगा किनारे बनेंगे 26 घाट

रिवर फ्रंट-टू की होगी शुरुआत, नयी प्रोजेक्ट की समीक्षा की गयी पटना : रिवर फ्रंट वन यानी कलेक्ट्रेट घाट से राजा घाट तक घाटों के निर्माण करने के बाद बुडको रिवर फ्रंट टू परियोजना पर काम करेगा. इसके तहत नोजर से लेकर दीदारगंज तक गंगा किनारे 274 करोड़ से कुल 26 घाटों का निर्माण होगा. […]

रिवर फ्रंट-टू की होगी शुरुआत, नयी प्रोजेक्ट की समीक्षा की गयी
पटना : रिवर फ्रंट वन यानी कलेक्ट्रेट घाट से राजा घाट तक घाटों के निर्माण करने के बाद बुडको रिवर फ्रंट टू परियोजना पर काम करेगा. इसके तहत नोजर से लेकर दीदारगंज तक गंगा किनारे 274 करोड़ से कुल 26 घाटों का निर्माण होगा.
बुडको के एमडी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मंगलवार को इस नये प्रोजेक्ट की समीक्षा की गयी. नये प्लान की डीपीआर तैयार कर ली गयी है. एमडी ने जानकारी दी कि रिवर फ्रंट टू में घाट, पाथ-वे, बिल्डिंग,इलेक्ट्रिकल शवदाह गृह, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, ट्यूबेल, हाइ मास्क लाइट, स्ट्रीट लाइट, फूड सेंटर, वॉच टावर, टॉयलेट, पौधारोपण सहित सभी सुविधाएं विकसित होंगी.
स्वीकृति के लिए भेजा गया प्रस्ताव
बुडको ने रिवर फ्रंट टू का प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेज दिया गया है. वहां नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत इस प्रोजेक्ट की स्वीकृति मिलेगी.
एमडी ने बताया कि स्वीकृति मिलने के बाद बुडको की ओर से निविदा प्रकाशन की शुरुआत होगी. घाट का निर्माण दो वर्षों में पूरा कर लिया जाना है. इस प्रोजेक्ट को पूरा होने से कलेक्ट्रेट घाट से लेकर दीदारगंज तक गंगा किनारे एक लंबा पाथ-वे मिलेगा. लोगों को गांधी मैदान से पटना सिटी आने-जाने में सुविधा होगी. एमडी ने बताया कि शहर के आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए बुडको की ओर से लगातार काम किया जा रहा है.
336 करोड़ रुपये से बनने हैं 20 घाट
शहर में रिवर फ्रंट वन प्रोजेक्ट के तहत कलेक्ट्रेट से राजा घाट तक लगभग 20 घाटों का निर्माण किया जाना है. इसमें 16 घाटों का निर्माण पूरा हो गया है.
प्रोजेक्ट की लागत 336 करोड़ रुपये है. जानकारी के अनुसार चार घाट में से तीन घाट मसलन भद्र घाट,महावीर घाट, नोजर घाट को बनाया जायेगा. नमामि गंगे से अवधि विस्तार की एनओसी मिलने के बाद घाटों के निर्माण को जून 2020 तक पूरा कर लिया जायेगा. वहीं गायघाट पर गंगा एक्सप्रेस-वे के कारण घाट का निर्माण नहीं किया जायेगा.
नोजर से दीदारगंज घाट तक बुडको बनायेगा घाट मौजूद हैं कई सुविधाएं
रिवर फ्रंट के तहत घाटों पर कई वैकल्पिक सुविधाएं बनायी गयी हैं. इसमें कलेक्ट्रेट घाट पर इको सेंटर बनाया गया है. यहां गंगा से जुड़ी लाइब्रेरी और ऐतिहासिक महत्व को बताया जायेगा.
बहरवा घाट पर ऑडियो विजुअल थिएटर सेंटर बनाया गया है, यहां गंगा से जुड़ी फिल्में दिखाने की योजना है. राजा घाट पर सामुदायिक सह सांस्कृतिक केंद्र बनाये गये हैं. गुलबी घाट पर विद्युत शवदाह गृह बनाया गया है. पांच विद्युत उप केंद्र बनाये गये हैं. 40 हाइमास्क लाइट, 336 स्ट्रीट लाइट, पांच वाच टॉवर, सात फूड कियोस्क सेंटर बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें