Advertisement
मसौढ़ी : सूरत क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन को किया गिरफ्तार
मसौढ़ी : गुजरात के सूरत की एक क्राइम ब्रांच की टीम अवर निरीक्षक एनएम तलाटी के नेतृत्व में बीते सोमवार को मसौढ़ी पहुंची है. टीम ने सोमवार की रात मसौढ़ी पुलिस के साथ मिलकर थाना क्षेत्र से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. बीते 19 नवंबर की रात 9 बजे गुजरात के बेलसाड़ […]
मसौढ़ी : गुजरात के सूरत की एक क्राइम ब्रांच की टीम अवर निरीक्षक एनएम तलाटी के नेतृत्व में बीते सोमवार को मसौढ़ी पहुंची है. टीम ने सोमवार की रात मसौढ़ी पुलिस के साथ मिलकर थाना क्षेत्र से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. बीते 19 नवंबर की रात 9 बजे गुजरात के बेलसाड़ जिला स्थित कच्छ एक्सप्रेस की एक वातानुकूलित बोगी से 1 करोड़ 47 लाख रुपये के आभूषण हथियार के बल पर लूट लिये थे. सूरत क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले में छह लोगों को पूर्व में ही गिरफ्तार करती हुई 87 लाख के आभूषण बरामद कर चुकी है.
गिरफ्तार छह लोगों में तीन बिहार के रहने वाले हैं. बिहार के रहने वाले तीन में दो मसौढ़ी व एक आरा के बताये जाते हैं. सूरत पुलिस गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर ही मसौढ़ी पहुंची है. इसमें काफी हद तक उसे सफलता मिलती दिखायी पड़ रही है. इस बाबत सूरत क्राइम ब्रांच के अवर निरीक्षक एनएम तलाटी ने बताया कि बांद्रा से चलकर कच्छ तक जाने वाली कच्छ एक्सप्रेस (22955 डाउन) की वातानुकूलित बोगी में स्थानीय प्रवीण कूरियर का एक कर्मी आभूषण लेकर सूरत से बांद्रा जा रहा था. इसी बीच बेलसाड़ जिले के बेलसाड़ व डुंगरी स्टेशनों के बीच सिग्नल को लाल कर हथियारों से लैस आठ अपराधी उक्त बोगी में घुस आये और कूरियर कर्मी के पास से एक करोड़ 47 लाख का सोना, हीरा एवं चांदी लूट कर फरार हो गये.
बाद में बेलसाड़ जीआरपी में मामला दर्ज होने के बाद जांच का जिम्मा सूरत क्राइम ब्रांच को दिया गया. सूरत क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों को लूटे गये सामान में से 87 लाख के आभूषण के साथ गिरफ्तार कर लिया. अवर निरीक्षक एनएम तलाटी ने बताया कि गिरफ्तार छह लोगों में से तीन बिहार के हैं. इनमें मसौढ़ी थाने के कोरियावां गांव के विश्वनाथ शर्मा का पुत्र राजू उर्फ राजीव उर्फ राजू बिहारी व भखराचक के देवेंद्र सिंह का पुत्र गुलशन कुमार के अलावा भोजपुर के नरही निवासी वीरेंद्र सिंह शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार राजू बिहारी सूरत समेत आसपास के थानाें में दस लूट ,हत्या समेत कई संगीन मामले में वांछित है. गुजरात पुलिस ने बताया कि राजू व गुलशन से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर ही हमलोग मसौढ़ी आये हैं.सूरत क्राइम ब्रांच के अवर निरीक्षक एनएम तलाटी ने बताया कि राजू बिहारी के गांव कोरियावां मे छापामारी कर तीन लोगों को हिरासत मे लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
हिरासत में लिये गये लोगों में श्रीनगर निवासी गौरव कुमार व कोरियावां गांव से सूरज व नीतीश कुमार ने बताया है कि चार सौ ग्राम के सोने के चार बिस्कुट मसौढ़ी में किसी दुकान में बेच दिया गया है. वहीं बताया जाता है कि पुलिस ने चांदी समेत लूटे गये कुछ सामान को भी बरामद किया है. हालांकि इस संबंध में गुजरात पुलिस ने अभी कुछ बताने से मना किया. उन्होंने कहा, जांच चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement