पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के एनएच फोर लेन के समीप से रविवार की देर रात पुलिस ने हाजीपुर के हार्डवेयर कारोबारी 36 वर्षीय पंकज कुमार का शव बरामद किया. ईंट-पत्थर से कुचल कर कारोबारी की हत्या करने के बाद यहां लाकर फेंका गया था. हत्या के मामले में पुलिस ने भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दो को नामजद किया गया है.
Advertisement
ईंट व पत्थर से कूचकर हाजीपुर के कारोबारी की हत्या, शव फेंका
पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के एनएच फोर लेन के समीप से रविवार की देर रात पुलिस ने हाजीपुर के हार्डवेयर कारोबारी 36 वर्षीय पंकज कुमार का शव बरामद किया. ईंट-पत्थर से कुचल कर कारोबारी की हत्या करने के बाद यहां लाकर फेंका गया था. हत्या के मामले में पुलिस ने भाई के बयान […]
पुलिस की मानें तो हत्या की वजह जमीन व रुपये के लेनदेन का विवाद है. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार मिश्र ने बताया कि शव का नालंदा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करा सोमवार को परिजनों को सौंप दिया गया है. घटनास्थल पर मृतक कारोबारी की बाइक भी मिली है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के भाई संतोष ने जमीन व रुपये के लेन-देन विवाद में हत्या की बात कही है.
जिसमें वैशाली के ही रोशन कुमार व विनोद ठाकुर को आरोपित किया गया है. पुलिस के अनुसार वैशाली के चौहटा में पास जमीन को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल डाटा खंगालने के साथ आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. परिजनों ने बताया कि देर रात दीदारगंज थाना की पुलिस ने पंकज के पास मिले मोबाइल फोन से शव मिलने की सूचना परिजनों को दी.
इसके बाद भाई संतोष, साला गोपाल चौधरी समेत परिवार के अन्य सदस्य यहां पहुंचे. परिजनों ने बताया कि बाइक में कहीं भी खरोंच के निशान नहीं है. पंकज को विश्वास में लेकर उसकी हत्या की गयी है. पुलिस ने बताया कि फोरलेन पर खून से लथपथ एक युवक का शव पड़ा है.
पुलिस ने देखा कि मृतक के सिर, पीठ, पैर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट के निशान हैं. ऐसे में संभावना है कि पंकज की पिटाई के साथ तेज हथियार से वार और ईंट-पत्थर से कुचल कर हत्या की गयी है. परिजनों ने बताया कि नामजद रोशन से दो वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा है. वह पहले भी देख लेने की धमकी दे चुका था.
दोपहर में निकले थे घर से
हाजीपुर के गुदरी बाजार पोखरा मुहल्ला निवासी मृतक पंकज के भाई संतोष कुमार ने बताया कि रविवार की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे पंकज घर से बाइक लेकर निकला था यह कहते हुए कि थोड़ी देर में आते हैं. इसके बाद पत्नी रंजना जायसवाल ने जब फोन किया तो पंकज ने कहा कि घर से कुछ दूर राजेंद्र चौक पर हैं.
कुछ देर में आते हैं. लेकिन शाम साढ़े छह बजे तक पंकज नहीं आया उसी समय तक उससे मोबाइल पर अंतिम बात हुई. इसके बाद उसका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया. परिजनों ने बताया कि इसके बाद परिवार के लोग संभावित स्थानों पर खोजबीन की. लेकिन कहीं पता नहीं चला. पंकज की वैशाली में ही श्री श्याम ट्रेडिंग नाम से हार्डवेयर व तिरपाल की दुकान है. परिजनों ने बताया कि मृतक पंकज की एक बेटी खुशी व बेटा प्रत्यूष है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement