Advertisement
पटना : सौ से अधिक कॉलेजों में क्षमता से अधिक नामांकन
पटना : उच्च शिक्षा विभाग सौ से अधिक वित्त रहित और संबद्ध कॉलेजों के अनुदान में कटौती कर सकता है. हालात ये हैं कि प्रदेश के अधिकतर संबद्ध कॉलेजों ने उच्च शिक्षा निदेशालय की तरफ से निर्धारित सीट से अधिक बच्चों का नामांकन कर लिया गया. ऐसे कॉलेजों की छानबीन के लिए विभाग एक उच्चस्तरीय […]
पटना : उच्च शिक्षा विभाग सौ से अधिक वित्त रहित और संबद्ध कॉलेजों के अनुदान में कटौती कर सकता है. हालात ये हैं कि प्रदेश के अधिकतर संबद्ध कॉलेजों ने उच्च शिक्षा निदेशालय की तरफ से निर्धारित सीट से अधिक बच्चों का नामांकन कर लिया गया. ऐसे कॉलेजों की छानबीन के लिए विभाग एक उच्चस्तरीय जांच करा रहा है. इसकी जांच रिपोर्ट सोमवार 16 दिसंबर तक आने की उम्मीद है. जांच में हैरत में डालने वाली जानकारियां सामने आ रही है.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक नियम विपरीत नामांकन देने वाले ऐसे काॅलेजाें की संख्या सौ से कहीं अधिक हो सकती है. इन सभी के वित्तीय अनुदान में कटौती हो सकती है.
दरअसल उच्च शिक्षा निदेशालय अपनी इस बात पर कायम है कि कॉलेजों को केवल उतने ही विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से अनुदान दिया जायेगा,जितने एडमिशन के लिए कॉलजों को कोटा दिया गया था.
जांच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक जांच में पता चला है कि कोटे से अधिक न केवल एडमिशन लिये गये हैं, बल्कि उनके रिजल्ट भी जारी हो चुके हैं. कुछ संबद्ध कॉलेज तो ऐसे भी पाये गये जिनके नामांकन का कोटा 200 विद्यार्थियों का था, लेकिन उन्होंने एक हजार तक बच्चों के एडमिशन ले लिये. विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए विभाग इस संदर्भ में कोई खास कदम भी नहीं उठा पा रहा है.
नियमानुसार वित्त रहित एवं संबद्ध कॉलेजों को एडमिशन के लिए विषय वार कोटा तय होता है. कुछ कॉलेजों में ताे उनके लिए तय किये गये विषयों का भी ध्यान नहीं रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement