बिहटा : प्रखंड की 15 पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव के बाद शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतगणना का कार्य रात आठ बजे समाप्त हुआ. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी विभेष आनंद ने परिणाम जारी किया. 15 पंचायतों में 14 में पुराने लोगों ने ही जीत दर्ज की है.
Advertisement
बिहटा में 14 पदों पर पुराने अध्यक्षों का कब्जा
बिहटा : प्रखंड की 15 पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव के बाद शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतगणना का कार्य रात आठ बजे समाप्त हुआ. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी विभेष आनंद ने परिणाम जारी किया. 15 पंचायतों में 14 में पुराने लोगों ने ही जीत दर्ज की है. […]
जबकि एक पंचायत दयालपुर-दौलतपुर में नये उम्मीदवार आमोद कुमार ने बाजी मारी है. पहले राउंड में प्रखंड के अमहरा पंचायत से वर्तमान पैक्स अध्यक्ष पद सुधीर कुमार ने अभिनव कुमार को 33 मतों से हराया. कंचनपुर पंचायत से अरबिंद उर्फ पप्पू सिंह ने शिवेंद्र उर्फ संतोष कुमार को सबसे बड़े अंतर 535 मतों से मात दी.
आनंदपुर पंचायत से रामनरेश सिंह, दयालपुर-दौलतपुर से आमोद कुमार, यमुनापुर से अर्जुन शर्मा, पैनाल पैक्स में दीपू कुमार, कुंजवा पैक्स में माधुरी देवी,दौलत पुर सिमरी में मो सिराजुद्दीन, कौड़िया पैक्स में गणेश नंद मिश्र, तारानगर पैक्स में चंदन कुमार, बेला पैक्स में रोहित कुमार, राघोपुर पैक्स के अनिल कुमार, मखदूमपुर में विभूति नारायण सिंह, सिकंदरपुर से धीरेंद्र कुमार ने जीत दर्ज की. जबकि नेउरा पैक्स से सत्यनारायण प्रसाद, पुरुषोत्तमपुर पैनाठी से मुकेश कुमार और मचहलपुर लई से दिलीप कुमार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुए प्रमाणपत्र दिया गया.
खुसरूपुर में तीन पुराने व तीन नये अध्यक्ष चुने
खुसरूपुर. शनिवार को खुसरूपुर प्रखंड की छह पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष चुनाव में बैकटपुर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद से शिव कुमार सिंह ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की. चौड़ा पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद से गुड्डू कुमार पहली बार जीते. मोसिमपुर पंचायत से कुमार गौरव ने दूसरी बार जीते. सुकरबेगचक पंचायत से रविशंकर प्रसाद भी दूसरी बार जीते. हरदासविघा से सरयुग सिंह विजय हुए. हैवतपुर पंचायत से अरुण कुमार ने जीते.
देर रात तक हुई मतगणना, छह पैक्स अध्यक्षों का आया परिणाम
मनेर : प्रखंड के 17 पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद शनिवार को मनेर हाइस्कूल के परिसर में हुई मतगणना में कई पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित हुए. इस दौरान बलुआ से विनोद कुमार सिंह, दरवेशपुर उतरी से राम नारायण राय, दरवेशपुर दक्षिणी से सत्येंद्र कुमार, बांक से भागीरथ राय उर्फ व्यास जी, ग्यासपुर से पंकज कुमार, मगरपाल से विधानचंद्र सिंह, सराय से मुकेश सिन्हा, खासपुर से अनुष्का देवी पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित हुईं.
जबकि किता चौहत्तर पूर्वी से उपेंद्र कुमार और ब्यापुर से अजीत कुमार निर्विरोध चुने गये. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी चंदन प्रसाद ने विजेता को प्रमाणपत्र सौंपा. जबकि अन्य लोगो का मतगणना देर रात तक चलेगा.
15 में से तीन नििर्वरोध हुए निर्वाचित
फतुहा. प्रखंड के सभी 15 पैक्स में शनिवार को 12 पैक्स के हुए चुनाव के बाद हुए शनिवार को मतगणना देर शाम पूरी हो गयी. जब की तीन पंचायत पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध पहले ही निर्वाचित घोषित कर दिये गये थे. निर्विरोध निर्वाचित होने वाले पैक्स अध्यक्षों में जेठुली पैक्स अध्यक्ष के लिए रजनीश कुमार, पीतांबरपुर के राज किशोर प्रसाद व कोल्हर के जयपाल सिंह हैं.
वहीं शनिवार को हुई मतगणना में मोमिंदपुर से राम बाबू सिंह, रुकुनपुर से ओम प्रकाश सिंह, उसफा से गणेश राय, अलावलपुर से कुमार संजय सिंह, डुमरी से चंद्र भूषण सिंह, मासाढ़ी से शशि शेखर सिंह, बाली से पप्पू कुमार सिंह, जैतिया से संजय सिंह, मोजीपुर से संतोष यादव, गोरी पुनदाह से विपिन कुमार, मोहीउदीनपुर से उमा कांंत अभय, मानसिंहपुर पंचायत से मुकेश कुमार निर्वाचित घोषित किये गये. सभी को बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने प्रमाणपत्र दिया.
मसौढ़ी प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से विजय पैक्स अध्यक्ष
िवजयी अध्यक्ष : कराय पंचायत से संजय सिंह, खरांट से सदय,चपौर से शंकर कुमार, नूरा से संजय कुमार, बेर्रा से सरोज देवी, तिनेरी से कृष्ण मुरारी शर्मा, निसियावां से अनुज कुमार, देवरिया से सत्यनारायण प्रसाद (निर्विरोध), नदौल से राजेंद्र प्रसाद, शाहाबाद से नंद किशोर सिंह, भगवानगंज से अवधेश कुमार, दौलतपुर से सत्येंद्र प्रसाद सिंह, लखनौर बेदौली से देवेंद्र प्रसाद सिंह ( निर्विरोध), रेवां से गणेश प्रसाद, भदौरा से नागेश्वर प्रसाद सिंह जीते.
मसौढ़ी की 18 पंचायतों में तीन चरमा, भैसवां व बारा का चुनाव तकनीकी कारणों से नहीं हुआ है.
धनरूआ प्रखंड के विजयी पैक्स अध्यक्ष
नदवां- पंचायत से राकेश कुमार चुन्नू ,छाती – पंचायत से राजकुमार , कोसुत – पंचायत से सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, धनरूआ- पंचायत से बिक्की कुमार ,मोरियावां – पंचायत से निलेश कुमार ,गोविंदपुर बौरही- पंचायत से राजनंदन प्रसाद ,देवदहा- पंचायत से फुलिया देवी ,पथरहट- पंचायत से रंजू देवी ,नीमड़ा- पंचायत से परमानंद प्रसाद ,पभेड़ा- पंचायत से शशीरंजन उर्फ मुन्ना ,बरनी – पंचायत से राहुल कुमार, डेवां- पंचायत से शिव नारायण प्रसाद ,बहरामपुर – पंचायत से राकेश कुमार सुमन िवजयी हुए.
गौरतलब है कि धनरूआ के बीस पंचायतों में से एक बारीबिगहा पंचायत में तकनीकी कारणों से चुनाव नहीं कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement