पटना : डीआरआइ (डॉयरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) की विशेष टीम ने गुवाहाटी से नयी दिल्ली जाने वाली पुर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से अवैध रूप से ले जा रहे लाखों की संख्या में सिगरेट को जब्त किया. शहर के पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर रात करीब 10 बजे इस ट्रेन के यहां रुकने पर सबसे पीछे लगे पार्सल वैन में रखे दर्जनों डब्बों को उतारा गया. इनमें बंद एक लाख 20 हजार की संख्या विदेशी ब्रांड के सिगरेट को जब्त किया गया. इसकी कीमत करीब 36 लाख रुपये बतायी जा रही है.
Advertisement
ट्रेन से तस्करी कर जा रही 36 लाख की विदेशी सिगरेट को डीआरआइ ने पकड़ा
पटना : डीआरआइ (डॉयरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) की विशेष टीम ने गुवाहाटी से नयी दिल्ली जाने वाली पुर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से अवैध रूप से ले जा रहे लाखों की संख्या में सिगरेट को जब्त किया. शहर के पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर रात करीब 10 बजे इस ट्रेन के यहां रुकने पर सबसे पीछे लगे […]
तस्करी के इस मामले में गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआइ की तरफ से की गयी इस कार्रवाई में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही यह पता चल पाया कि यह पार्सल किसके नाम पर किसने बुक किया है. जांच में यह पता चला कि गुवाहाटी स्टेशन से इस पार्सल को गलत नाम-पता व पहचानपत्र के आधार पर बुक किया गया था. इस नयी दिल्ली तक जाना था. वहां भी इसे प्राप्त करने वाले का नाम-पता सही नहीं था.
इस पूरे मामले की गहन जांच चल रही है. जांच में यह भी पता चला कि सिगरेट की इस खेप को पहले म्यांमार से गुवाहाटी तक किसी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से तस्करी करके लाया गया था. भारत में इसे मोर बॉर्डर से पार कराया गया था. इसके बाद इसे रेलवे के जरिये नयी दिल्ली तक के लिए बुक कर दिया गया. दिल्ली में इसका बड़ा हिस्सा रखने के बाद इसे पंजाब के कुछ अन्य शहरों में भी ले जाने की योजना थी.
जब्त की गयी सिगरेट में करीब 80 हजार की संख्या में ‘रूली रिवर’ ब्रांड की सिगरेट है, जो म्यांमार का ही बना हुआ है. जबकि शेष सिगरेट ‘मॉड’ ब्रांड की है, जो संयुक्त राष्ट्र अमीरात की बनी हुई है. डीआरआइ के अधिकारी इस मामले में रेलवे के भी कुछ पार्सल बुक करने वाले गुवाहाटी स्टेशन पर मौजूद कुछ अधिकारियों से पूछताछ करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement