पटना : सड़क एवं नालों से अतिक्रमण हटाये जाने का अभियान जारी है. बुधवार को जिला प्रशासन की तरफ से छह जगहों पर अभियान चलाया गया. इसमें फ्रेजर रोड में सूर्या अपार्टमेंट के बगल से एग्जिविशन रोड जाने वाले लिंक रोड में अभियान चलाया गया. यहां पर मौजूद आठ झोपड़ियों को हटा कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया गया. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
Advertisement
सड़क को किया गया अतिक्रमणमुक्त
पटना : सड़क एवं नालों से अतिक्रमण हटाये जाने का अभियान जारी है. बुधवार को जिला प्रशासन की तरफ से छह जगहों पर अभियान चलाया गया. इसमें फ्रेजर रोड में सूर्या अपार्टमेंट के बगल से एग्जिविशन रोड जाने वाले लिंक रोड में अभियान चलाया गया. यहां पर मौजूद आठ झोपड़ियों को हटा कर सड़क को […]
इसके अलावा सचिवालय गेट नंबर-3 के सर्पेंटाइन नाले के पास से अतिक्रमण हटाया गया. यहां से कई झोपड़ियां हटायी गयी. जिला प्रशासन की तरफ से स्थानीय पुलिस को निर्देश दिया गया है कि इस इलाके में दोबारा अतिक्रमण हुआ तो थानेदार को जिम्मेदार माना जायेगा.
दानापुर में हटायी गयीं 22 झोंपड़ियां, आठ मकान तोड़े गये : अतिक्रमण अभियान के तहत एक टीम दानापुर पहुंची थी. यहां पर आनंदपुर में अतिक्रमण हटाया गया. यहां पर नाले और सरकारी जमीन में बनाया गयी 22 झोपड़ियों को तोड़ा गया. इसके अलावा 8 पक्के मकान को ध्वस्त किया गया. यहां प्रशासन की तरफ से पहले ही नोटिस दी गयी थी.
लेकिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था. बुधवार को झोपड़ी और पक्के मकान केा ध्वस्त किया गया. इसके अलावा मीठापुर में जैन मंदिर के पास, योगीपुर नाले से अतिक्रमण हटाया गया. फुलवारी शरीफ के एतबारपुर में भी जिला प्रशासन की टीम पहुंची थी. यहां नाले पर किये गये निर्माण को तोड़ा गया. यहां पर पहले से अतिक्रमण वाले स्थल चिह्नित किये गये थे, लाल निशान लगाया गया था. ऐसे मकानों व झोपड़ियोंको हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement