मोकामा : सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने बुधवार को मोकामा से गंगा जल पाइपलाइन परियोजना शुरू करने के लिए प्रस्तावित स्थल का जायजा लिया. मौके पर डीएम कुमार रवि, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव, जिला भूअर्जन पदाधिकारी व स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे. नालंदा, गया आदि जिलों तक गंगा जल पहुंचाने के लिए गंगा नदी से टाल के रास्ते पाइपलाइन का निर्माण कराया जायेगा. इसको लेकर पिछले दिनों अधिकारियों ने राजेंद्र सेतु के पास हथिदह, दरियापुर, रामटोला में स्थानों को चिह्नित किया था.
Advertisement
गंगा नदी से टाल के रास्ते जायेगा पाइप
मोकामा : सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने बुधवार को मोकामा से गंगा जल पाइपलाइन परियोजना शुरू करने के लिए प्रस्तावित स्थल का जायजा लिया. मौके पर डीएम कुमार रवि, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव, जिला भूअर्जन पदाधिकारी व स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे. नालंदा, गया आदि जिलों तक गंगा जल पहुंचाने के लिए […]
मंत्री ने चयनित स्थलों पर जाकर इस परियोजना की विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने कहा कि गंगा जल पाइपलाइन निर्माण शुरू करने के लिए गंगा किनारे स्थल का चयन स्थानीय लोगों के हितों को ध्यान में रखकर किया जायेगा.
वहीं आबादी से हटकर पाइपलाइन बिछायी जायेगी. मौके पर जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि यह परियोजना कई जिलों के घटते जल स्तर को संतुलित करने के लिए तैयार की गयी है. इसके तहत दो पाइपलाइन बिछाने की कार्ययोजना पर तेजी से काम चल रहा है.
इसमें एक पाइपलाइन ड्रेनेज व दूसरा पेयजल के किये बिछायी जायेगी. भू-अर्जन विभाग को स्थल चयन कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश है. चिह्नित दो-तीन स्थलों में जल्द ही एक स्थल पर काम शुरू करने की सहमति बन जायेगी. इधर, स्थानीय अधिकारियों ने जानकारी दी कि दूसरे जिले तक गंगा जल पाइपलाइन निर्माण के लिए मोकामा में गंगा तट से थोड़ी दूरी पर डैम का निर्माण कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement