मोकामा : ट्रॉली पलटने से 70 वर्षीय राजेंद्र सिंह (पंचमहला निवासी) की मौत हो गयी. वहीं इसी गांव के जगत किशोर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. यह घटना पंचमहला थाने से सटे दुर्गा मंदिर के पास बुधवार की सुबह में हुई.
ट्रक पलटने से वृद्ध की मौत तीन घंटे यातायात बाधित
मोकामा : ट्रॉली पलटने से 70 वर्षीय राजेंद्र सिंह (पंचमहला निवासी) की मौत हो गयी. वहीं इसी गांव के जगत किशोर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. यह घटना पंचमहला थाने से सटे दुर्गा मंदिर के पास बुधवार की सुबह में हुई. बीच सड़क पर ट्रॉली के पलट जाने से तकरीबन तीन घंटे तक […]
बीच सड़क पर ट्रॉली के पलट जाने से तकरीबन तीन घंटे तक एनएच पर यातायात बाधित रहा. पुलिस ने जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रॉली को किनारे किया. इसके बाद वाहनों का परिचालन शुरू हो सका. इस बीच सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बताया जा रहा है कि हताहत दोनों लोग घर से मॉर्निंग वाक के लिए निकले थे.
इस दौरान एनएच किनारे से जा रहे थे. लखीसराय से पटना की ओर जा रहे ट्रक की ट्राॅली अनियंत्रित होकर पलट गयी. वहीं इसकी चपेट में दोनों ग्रामीण आ गये. हादसे में एक की घटनास्थल पर ही जान चली गयी. वहीं दूसरे को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement