मोकामा : गंगाजल पाइपलाइन निर्माण को लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि ने मंगलवार को मोकामा में स्थल निरीक्षण किया. नालंदा व गया तक गंगाजल पहुंचाने की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. राजेंद्र सेतु के इर्द-गिर्द टाल से होकर पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू होगा.
Advertisement
गंगाजल पाइपलाइन निर्माण को ले डीएम ने किया स्थल निरीक्षण
मोकामा : गंगाजल पाइपलाइन निर्माण को लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि ने मंगलवार को मोकामा में स्थल निरीक्षण किया. नालंदा व गया तक गंगाजल पहुंचाने की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. राजेंद्र सेतु के इर्द-गिर्द टाल से होकर पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू होगा. इस कार्ययोजना पर जल संसाधन की टीम पहले से ही जुटी है. […]
इस कार्ययोजना पर जल संसाधन की टीम पहले से ही जुटी है. जिलाधिकारी ने चिह्नित गंगा घाटों के पास जाकर विभिन्न पहलुओं पर पड़ताल की. उन्होंने कहा कि जमीन जल संसाधन विभाग जल्द ही एक बड़ी परियोजना की शुरुआत करेगा.जिला प्रशासन को जमीन उपलब्ध कराने की कवायद में जुटा है. इस दौरान जिलाधिकारी ने राजेंद्र सेतु की सड़क, रेल मार्ग व हाइटगेज का भी अवलोकन किया.
वहीं डीएम ने सेतु की जर्जर सड़क की स्थिति देखकर चिंता भी जतायी. सेतु पर छोटे मालवाहकों का परिचालन शुरू कराने के आग्रह पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह समस्या प्रशासन के संज्ञान में है और जल्द ही कोई विकल्प निकाला जायेगा.
इधर राजेंद्र सेतु के पास हथिदह व दरियापुर में दो स्थल पाइपलाइन निर्माण के लिए प्रस्तावित है. इसमें आलाधिकारियों की बैठक में स्थल के चयन पर सहमति बनेगी. स्थल निरीक्षण के दौरान अन्य कई अधिकारी व अंचल टीम भी मौजूद रही. जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सिक्स लेन सेतु का जायजा लिया. वहीं सेतु निर्माण करा रही कंपनी के अधिकारियों से सेतु निर्माण के मामले में बात की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement