पटना : पटना जिले में पहले चरण में सात प्रखंडों में हुए पैक्स चुनाव में 59.18 फीसदी वोट पड़े. सबसे अधिक नौबतपुर अंचल में 71.22 प्रतिशत मतदान हुआ. डीएम कुमार रवि ने बताया कि पटना सदर, फुलवारीशरीफ, नौबतपुर, पुनपुन, दुल्हिन बाजार, दानापुर व पालीगंज की सभी पैक्स के मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व निर्भीक वातावरण में चुनाव संपन्न हुआ. मंगलवार की सुबह आठ बजे से मतगणना का काम प्रखंड स्तर पर बने काउंटिंग सेंटरों पर होगा. अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था व पुलिस अधीक्षक पूर्वी व पश्चिमी अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे.
Advertisement
पहले चरण में पड़े 59.18 % वोट, गिनती आज
पटना : पटना जिले में पहले चरण में सात प्रखंडों में हुए पैक्स चुनाव में 59.18 फीसदी वोट पड़े. सबसे अधिक नौबतपुर अंचल में 71.22 प्रतिशत मतदान हुआ. डीएम कुमार रवि ने बताया कि पटना सदर, फुलवारीशरीफ, नौबतपुर, पुनपुन, दुल्हिन बाजार, दानापुर व पालीगंज की सभी पैक्स के मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व […]
नौबतपुर में सबसे अधिक वोटिंग : पुनपुन अंचल अंतर्गत बेहरावॉ, पारथु, कल्याणपुर, केवरा, लखनपार, अकौना, लखना पूर्वी व बरावॉ पैक्स में सुबह के बाद वोटरों की संख्या बढ़ कर तीन बजे तक 67.03 प्रतिशत रही. नौबतपुर प्रखंड में सबसे अधिक वोट पड़े.
अजवॉ, जमलपुरा, इब्राहिमपुर, चिचौरा, चकचिलौल, दरियापुर, चेसी, फरीदपुर, बड़ी टेंगरेला, देवरा, करंजा, गोबाय व निसरपुरा पैक्स में नौ बजे 20.05 प्रतिशत, 11 बजे 30 प्रतिशत, एक बजे 38.08 प्रतिशत, तीन बजे बजे तक 71.22 प्रतिशत वोटिंग हुई. दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत धाना–निसरपुरा, काव, सदावह दोरावॉ, सेल्हौरी–बेल्हौरी, सिंघारा, कोपा, लाला, भदसारा, नरही–पिरही, अचुआ, रकसिया, सीही, सोनियावॉ पैक्स में नौ बजे तक 13 प्रतिशत, 11 बजे तक 33 प्रतिशत, एक बजे तक 39 प्रतिशत, तीन बजे तक 60 प्रतिशत मतदान हुआ.
डीएम ने बताया कि दानापुर प्रखंड अंतर्गत मानस, हथियाकांड, पतलापुर, कासिमचक, शरारी, मोबारकपुर व गंघारा पैक्स में नौ बजे तक 22 प्रतिशत, 11 बजे तक 36 प्रतिशत, एक बजे तक 41 प्रतिशत, तीन बजे तक 58.21 प्रतिशत मत पड़े.
पालीगंज प्रखंड अंतर्गत नगहरी–कोदहरी, अजदा–सिकरिया, मेरा पतौना, दहिया, मौरी–पीयरपुरा, पैगंबरपुर, जमहारू–इमामगंज, मसौढ़ा, जलपुरा, कल्याणपुर, पैपुरा, रानीपुर, कुरकुरी, मधवा–मखमीलपुर, महावलीपुर, चंढोस, लालगंज सेहरा, भेड़हरिया, सियारामपुर, अकबरपुर, रानीपुर, धरहरा, मुड़िका, सरसी पीपरदाहा, खनपुरा, तारणपुर सिगोरी पैक्स में नौ बजे तक आठ प्रतिशत, 11 बजे तक 18 प्रतिशत, एक बजे तक 42 प्रतिशत, तीन बजे तक 51 प्रतिशत मतदान हुआ.
तीन बजे तक पड़े वोट
ज्ञात हो कि पहले चरण में सात प्रखंडों में 67 पैक्स में चुनाव हुआ. 28 सेक्टरों में बांट कर 173 मतदान केंद्रों पर चुनाव हुआ. चुनाव को लेकर सुबह में वोट डालने वालों की रफ्तार धीमी रही. बाद में वोटिंग करने के लिए सदस्य पहुंचते रहे. वोट डालने का काम तीन बजे तक हुआ.
डीएम कुमार रवि ने बताया कि पटना सदर अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख समिति फतेहपुर, सोनवां व नकटा दियारे में सुबह नौ बजे तक 12 प्रतिशत, 11 बजे तक 27.44 प्रतिशत, एक बजे तक 45.27 प्रतिशत व तीन बजे तक 52.55 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, फुलवारीशरीफ प्रखंड अंतर्गत मैनपुर अन्दा, कुरकुरी, चिलबिली, गोनपुरा, परसा व कुरथौल पैक्स में नौ बजे तक 11 प्रतिशत, 11 बजे तक 28.31 प्रतिशत,एक बजे तक 41.17 प्रतिशत, तीन बजे तक 53.59 प्रतिशत मतदान हुआ.
नौबतपुर. 71.22 प्रतिशत हुआ मतदान
पालीगंज. 55.00 प्रतिशत हुआ मतदान
पुनपुन. 67.00 प्रतिशत हुआ मतदान
दानापुर. 58.00 प्रतिशत हुआ मतदान
दुल्हिनबाजार. 64.00 प्रतिशत हुआ मतदान
फुलवारीशरीफ. 53.59 प्रतिशत हुआ मतदान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement