Advertisement
पटना : 15 तक मंडल और 20 तक चुन लिये जायेंगे सभी जिला अध्यक्ष : भूपेंद्र
भाजपा में संगठन चुनाव अंतिम दौर में, बिहार प्रभारी ने की बैठक पटना : भाजपा में संगठन चुनाव अंतिम दौर में पहुंच गया है. इसकी अंतिम स्तर पर समीक्षा करने के लिए बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में रविवार को प्रदेश कार्यालय में अहम बैठक हुई. इसमें भूपेंद्र यादव ने कहा कि 15 दिसंबर […]
भाजपा में संगठन चुनाव अंतिम दौर में, बिहार प्रभारी ने की बैठक
पटना : भाजपा में संगठन चुनाव अंतिम दौर में पहुंच गया है. इसकी अंतिम स्तर पर समीक्षा करने के लिए बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में रविवार को प्रदेश कार्यालय में अहम बैठक हुई. इसमें भूपेंद्र यादव ने कहा कि 15 दिसंबर तक सभी बचे हुए मंडलों में अध्यक्षों के चुनाव संपन्न करा लिया जाएं.
वहीं, 20 दिसंबर तक सभी 45 संगठन जिलों में जिलाध्यक्षों की चुनावी प्रक्रिया पूरी कर लेने को कहा गया है. इसके बाद 22 दिसंबर को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी. भूपेंद्र यादव ने कहा कि जिन जिलों में सहमति से अध्यक्ष का चुनाव संपन्न नहीं हो रहा है, वहां पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न करा लिये जाएं. पहले सभी मंडल स्तरीय अध्यक्षों का चुनाव संपन्न करा लिये जाएं.
इसके बाद ही जिला स्तर पर चुनाव कराये जाएं. मंडल स्तर पर चुनाव संपन्न होने के बाद इनके अध्यक्षों के नाम जारी किये जाएं. जिला स्तर पर चुनाव संपन्न होने के बाद इनकी सूची जारी हो. बैठक के दौरान यह बात सामने आयी कि अब तक करीब 20 मंडलों में ही अध्यक्षों का चुनाव बचा हुआ है. वहीं, करीब आधे से ज्यादा जिलों में चुनाव कराने की संभावना दिख रही है. कई जिलों में पांच या 10 लोगों ने नामांकन कर दिया है.
अगर ये लोग अपने-अपने नाम वापस नहीं लेते हैं, तो यहां चुनाव होना तय है. फिलहाल पार्टी स्तर पर अधिकतर जिलों में बिना चुनाव के ही सर्वसम्मति से अध्यक्ष के चयन पर जोर दिया जा रहा है ताकि किसी तरह का आपसी गतिरोध नहीं हो. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, नागेंद्र, शिवनारायण, चुनाव प्रभारी सुरेश रूंगटा, सह चुनाव प्रभारी अनिल शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement