Advertisement
मसौढ़ी : डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनी, कई जगहों पर हुए कार्यक्रम
मसौढ़ी : धनरूआ व मसौढ़ी में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 63वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. धनरूआ शहर में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ अजय कुमार, सीडीपीओ ज्योति, पंचायत की मुखिया संगीता देवी के अलावा लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे. उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. […]
मसौढ़ी : धनरूआ व मसौढ़ी में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 63वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. धनरूआ शहर में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ अजय कुमार, सीडीपीओ ज्योति, पंचायत की मुखिया संगीता देवी के अलावा लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे. उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इधर अनुसूचित जाति ,जनजाति लोक तांत्रिक मोर्चा के तत्वावधान में अनुमंडल परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
फुलवारीशरीफ. शुक्रवार को सिपारा के विभूतिपुर रोड में अांबेडकर रत्न मंडल संघ के तत्वावधान में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अांबेडकर का महापरिनिवार्ण दिवस सह संघ का दूसरा स्थापना दिवस संविधान को बचाने के लिए प्रतिज्ञा लेकर मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्म्स के चतुगुन राम ने किया. उन्होंने अपने भाषण में कहा बाबा साहेब के लिखे संविधान को पूर्णत: लागू करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के संयोजक अशोक कुमार ने बाबा के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप जला कर किया.
पटना सिटी. भीम राम आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शुक्रवार को भीम आर्मी सेना, इंडियन स्टूडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन व ऑल बिहार आंबेडकर कल्याण छात्रवास की ओर से संयोजक अमर आजाद के नेतृत्व में आंबेडकर गोलंबर गायघाट पर कार्यक्रम हुआ. इसमें बाबा साहेब की प्रतिमा माल्यापर्ण कर पौधा लगाया गया. इसके बाद शाम को महेंद्रू स्थित छात्रावास में परिचर्चा का आयोजन किया गया.
आयोजन में गौतम कुमार, त्रिलोकी कुमारी, रविंद्र, मनोज, चंदन, मंटू, धर्मपाल, रामबाबू, अजीत, पवन, राज नारायण समेत अन्य शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement