पटना : मोकामा विधायक अनंत सिंह बेऊर जेल में ही रहेंगे. उन्हें अब भागलपुर सेंट्रल जेल में नहीं जाना पड़ेगा. इससे संबंधित आदेश गुरुवार को अदालत ने दे दिया है. बताया जाता है कि एमपी-एमएलए कोर्ट में अनंत सिंह की पेशी करायी गयी.
Advertisement
अनंत सिंह रहेंगे बेऊर जेल में, नहीं जाना होगा भागलपुर जेल
पटना : मोकामा विधायक अनंत सिंह बेऊर जेल में ही रहेंगे. उन्हें अब भागलपुर सेंट्रल जेल में नहीं जाना पड़ेगा. इससे संबंधित आदेश गुरुवार को अदालत ने दे दिया है. बताया जाता है कि एमपी-एमएलए कोर्ट में अनंत सिंह की पेशी करायी गयी. इस दौरान उनके अधिवक्ता ने एक आवेदन देकर यह जानकारी दी थी […]
इस दौरान उनके अधिवक्ता ने एक आवेदन देकर यह जानकारी दी थी कि अदालत में पेशी के लिए अनंत सिंह को हमेशा भागलपुर सेंट्रल जेल से लाया जाता है, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी होती है.
इसके साथ ही उनके अधिवक्ता ने अनंत सिंह की तबीयत खराब होने की भी जानकारी दी. इसके बाद अदालत ने अनंत सिंह को पटना के बेऊर जेल में ही रहने का निर्देश दिया. अदालत के आदेश के बाद अनंत सिंह को बेऊर जेल भेज दिया गया है.
कई मामलों में अनंत सिंह की होनी है पेशी : अनंत सिंह के ऊपर एके-47 की बरामदगी से लेकर कई मामले दर्ज हैं. हर केस में लगातार अदालत में सुनवाई चल रही है. इस कारण अनंत सिंह को हमेशा भागलपुर सेंट्रल जेल से पटना लाया जाता है और पेशी करायी जाती है. इसके बाद फिर से उन्हें भागलपुर सेंट्रल जेल ले जाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement