पटना : केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा वनरक्षी पद पर नियुक्ति के लिए ली गयी शारीरिक जांच परीक्षा के दौरान 63 अभ्यर्थियों के बायें अंगूठे का निशान लिखित परीक्षा के दौरान दिये गये निशान से भिन्न पाया गया. इसके बाद चयन पर्षद के पुलिस निरीक्षक प्रताप सिंह के बयान के आधार पर 63 अभ्यर्थियों के खिलाफ शास्त्रीनगर थाने में जालसाजी का मामला दर्ज कर लिया गया है.
Advertisement
अंगूठे का नहीं मिला निशान 63 अभ्यर्थियों पर केस दर्ज
पटना : केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा वनरक्षी पद पर नियुक्ति के लिए ली गयी शारीरिक जांच परीक्षा के दौरान 63 अभ्यर्थियों के बायें अंगूठे का निशान लिखित परीक्षा के दौरान दिये गये निशान से भिन्न पाया गया. इसके बाद चयन पर्षद के पुलिस निरीक्षक प्रताप सिंह के बयान के आधार पर 63 अभ्यर्थियों […]
बताया जाता है कि 16 अक्तूबर से लेकर 19 अक्तूबर तक संजय गांधी जैविक उद्यान में वनरक्षी पद पर नियुक्ति के लिए हुए शारीरिक परीक्षा के दौरान 93 अभ्यर्थियों के बायें अंगूठे के निशान पर शक जाहिर किया गया था. इसके बाद उन अभ्यर्थियों के तमाम कागजात व अंगूठे के निशान को जांच के लिए एफएसएल भेजा गया था. एफएसएल की जांच में 63 अभ्यर्थियों का अंगूठे का निशान भिन्न पाया गया.
एफएसएल ने अपनी जांच रिपोर्ट चयन पर्षद को सौंप दी. इसके बाद उन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी. यह मामला सामने आने के बाद स्पष्ट है कि वनरक्षी की लिखित परीक्षा को स्कॉलर की मदद से अभ्यर्थियों ने पास किया और खुद शारीरिक परीक्षा देने के लिए पहुंच गये. जिसके कारण दोनों ही परीक्षाओं में दिये गये अंगूठे का निशान भिन्न था.
लोडेड पिस्तौल के साथ अपराधी गिरफ्तार : नौबतपुर. नौबतपुर बाजार में एक लोडेड देसी पिस्तौल व एक कारतूस के साथ एक अपराधी को पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया कन्हैया कुमार चेचौल निवासी स्व रणविजय सिंह का पुत्र है. थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि किसी व्यवसायी से रंगदारी वसूली करने के लिए कन्हैया के आने की गुप्त सूचना मिली. इसके बाद धर दबोचा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement