36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटगेज नीचे करने गयी टीम को खदेड़ा

मोकामा : राजेंद्र सेतु पर बुधवार को बालू कारोबारियों के विरोध करने पर हाइटगेज नीचे करने गयी टीम बैरंग वापस लौट गयी. व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक लगने से कारोबारी आक्रोशित हो थे. उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इसको लेकर दंडाधिकारी व पुलिसकर्मियों को पीछे हटना पड़ा. मालूम हो कि सेतु […]

मोकामा : राजेंद्र सेतु पर बुधवार को बालू कारोबारियों के विरोध करने पर हाइटगेज नीचे करने गयी टीम बैरंग वापस लौट गयी. व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक लगने से कारोबारी आक्रोशित हो थे. उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इसको लेकर दंडाधिकारी व पुलिसकर्मियों को पीछे हटना पड़ा. मालूम हो कि सेतु के दोनों ओर 09 फिट की ऊंचाई पर भारी वाहनों को रोकने के लिए हाल ही में हाइटगेज लगाया गया था.

लेकिन पिछले दिनों सभी व्यावसायिक वाहनों को सेतु पर जाने से रोकने के लिए हाइटगेज की ऊंचाई 07 फिट करने का निर्णय लिया गया. जिलाधिकारी के आदेश पर मोकामा सीओ व थाना प्रभारी दलबल के साथ हाइटगेज नीचे करने पहुंचे. लेकिन पहले से ही सेतु के पास सैकड़ों ट्रिपर चालकों की भीड़ जमा थी. उन्होंने ट्रिपर के आवागमन पर रोक का विरोध शुरू कर दिया.
विरोध को देखते हुए अन्य थाने से पुलिस को बुलाया गया. लेकिन बालू कारोबारी अपनी मांग पर अड़े रहे. विवश होकर पुलिसकर्मी वापस लौट गये. बालू कारोबारियों का कहना था कि सेतु पर व्यावसायिक वाहनों पर रोक से हजारों लोगों की जीविका पर असर पड़ेगा.
वहीं उत्तरी बिहार के सात जिलों में विकास का कार्य प्रभावित हो जायेगा. सेतु को बंद करने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था करने की सरकार से मांग की गयी. इधर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस व बालू माफिया के सांठगांठ से धड़ल्ले से ओवरलोडे बालू व कंक्रीट लदे वाहनों का सेतु पर परिचालन कराया गया. जिससे सेतु की स्थिति बदतर होती चली गयी.
दूसरी ओर थाना प्रभारी ने कहा कि मनमानी करने वाले मालिकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. व्यावसायिक वाहनों को किसी कीमत पर सेतु पर जाने से रोकने का आदेश है. इसके लिए सैप जवानों की तैनाती की गयी है.
पुल की रेलिंग से टकराया ट्रक, हादसा टला
बख्तियारपुर. एनएच-31 पर धोवा पुल पर बड़ा हादसा होते-होते बच गया. नालंदा की ओर से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर धोवा पुल की रेलिंग से टकराकर नीचे गिरते-गिरते बच गया. ट्रक के अनियंत्रित होने व रेलिंग पर अटके रहने के कारण कुछ देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. वहीं प्रशासन की तत्परता व सूझबूझ के कारण शीघ्र ही ट्रक को निकाल लिया गया और सड़क पर यातायात को सुचारु कर दिया गया. इस हादसे में किसी के हताहत अथवा जख्मी होने की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें