दानापुर : नाविक हत्याकांड व रंगदारी के मामले में दिघवारा पुलिस बुधवार को शाहपुर थाने के शंकरपुर निवासी नवल राय को गिरफ्तारी करने गयी तो वह गंगा में कूद गया. नवल तैरना नहीं जानता था और डूब गया. एसडीआरएफ व गोताखोर उसकी खोजबीन की पर देर शाम तक नवल का शव बरामद नहीं किया जा सका. नवल के परिजनों समेत ग्रामीणों में आक्रोश है. शाहपुर थाने के शंकरपुर निवासी राजेंद्र राय के 42 वर्षीय पुत्र नवल राय को बुधवार की सुबह दिघवारा पुलिस गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी की.
Advertisement
पुलिस ने खदेड़ा तो आरोपित युवक गंगा में कूदा, लापता
दानापुर : नाविक हत्याकांड व रंगदारी के मामले में दिघवारा पुलिस बुधवार को शाहपुर थाने के शंकरपुर निवासी नवल राय को गिरफ्तारी करने गयी तो वह गंगा में कूद गया. नवल तैरना नहीं जानता था और डूब गया. एसडीआरएफ व गोताखोर उसकी खोजबीन की पर देर शाम तक नवल का शव बरामद नहीं किया जा […]
पुलिस ने खदेड़ा तो शंकरपुर घाट के पास नवल ने गंगा नदी में छलांग लगा दी. देर शाम सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने शव को खोजने के लिए एसडीआरएफ व गोताखोरों को भेजा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में नवल राय अपने खेत में काम कर रहा था.
इसी दौरान दिघवारा पुलिस गिरफ्तार करने के लिए वहां पहुंची तो वह गंगा नदी में कूद गया. दिघवारा थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले 19 अगस्त को दिघवारा व अकिलपुर थाना क्षेत्र के सीमा पर रघुनाथपुर ककड़िया दियारे में गंगा नदी में बालू लदे नाव से रंगदारी को लेकर गोलीबारी में इंद्रल सिंह की मौत हो गयी थी. इसी मामले में नामजद आरोपित है.
जेपी सेतु पर बाइक से जा अधेड़ गिरा, मौत
पटना सिटी. गांधी सेतु से जाम से बचने के लिए बाइक से जा रहे अधेड़ की फुटपाथ से गिरने से मौत हो गयी. सेतु पर तैनात यातायात पुलिस ने बताया कि सेतु के पाया संख्या 36 व 37 के पास बुधवार की दोपहर पटना से हाजीपुर की तरफ बाइक फुटपाथ पर चढ़ा कर जा रहा था.
तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से बचने में बाइक के साथ गिर गया. उसकी पहचान पहचानपत्र के आधार पर वैशाली जिले के भगवानपुर थाना के अबीपुर गांव निवासी 55 वर्षीय वसंत महाराज तौर पर हुई है. पहचानपत्र में लिखा है कि वह गायघाट स्थित पीडब्ल्यूडी में चतुर्थ श्रेणी कर्मी है. परिजनों को भी सूचना दी गयी है. पुलिस के अनुसार मृतक के कान व मुंह से खून निकल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement